IPL 2021 Auction: BBL के ये 4 सितारे इस साल कमा सकते हैं करोड़ों
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दुनिया भर के सितारे अपनी चमक बिखेरने के लिए बेताब रहते हैं. इसके पीछे वजह है इससे मिलने वाली बेशुमार दौलत और एक अलग पहचान. आईपीएल से पहले दुनिया में कई और दूसरी टी 20 लीग चलती हैं. इनमें सबसे ज्यादा मशहूर अबू धाबी टी10 लीग और ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) है. बीबीएल आईपीएल से एक दो महीने पहले आयोजित किया जाता है और इसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अक्सर आईपीएल में जगह मिलती है. आइए नजर डालते हैं ऐसे पांच खिलाड़ियों पर जो आईपीएल 2021 के मिनी ऑक्शन में करोड़ों रुपए कमा सकते हैं.
एलेक्स हेल्स
टी 20 के सबसे विशेषज्ञ बल्लेबाजों में से एक एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने आजतक आईपीएल (IPL) में सिर्फ 6 ही मैच खेले हैं. वे 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के हिस्सा थे. हाल ही में खत्म हुई बिग बैश (BBL) में हेल्स ने सबसे ज्यादा 543 रन बनाए थे. इस दौरान हेल्स ने एक शानदार शतक और तीन हाफ सेंचुरी जड़ी थीं. आईपीएल 2021 के ऑक्शन में सभी टीमें हेल्स पर मोटी रकम लगाने को तैयार होंगी, क्योंकि ये इंगलिश स्टार अपने आप में ही एक मैच विनर है.
जेम्स विंस
सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) को उनका लगातार दूसरा बीबीएल (BBL) खिताब दिलाने में जेम्स विंस (James Vince) का बहुत बड़ा हाथ रहा. इस अंग्रेजी बल्लेबाज ने प्लेऑफ के लगातार दो मैचों में 90 से ज्यादा रन बनाए थे. बीबीएल (BBL) के फाइनल में विंस ने 60 गेंदों पर 95 रन बनाकर सिक्सर्स की जीत को सुनिश्चित किया था. ऐसे में आईपीएल ऑक्शन में विंस को मालामाल होते देखा जा सकता है.
ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. आईपीएल (IPL) 2020 में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ रुपए खर्च करके अपने साथ शामिल किया था. हालांकि उनका प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था और पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया था. बीबीएल 2021 में मेलबर्न स्टार्स के किए खेलते हुए मैक्सवेल का प्रदर्शन डिसेंट रहा था. लेकिन पूरी दुनिया जानती है कि मैक्सवेल क्या कर सकते हैं, इसलिए 18 फरवरी से शुरू हो रहे ऑक्शन में मैक्सवेल के ऊपर एक बार फिर बड़ी रकम लग सकती है.
मार्नस लाबुशेन
मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. टेस्ट क्रिकेट में लाबुशेन (Marnus Labuschagne) का प्रदर्शन अबतक शानदार रहा है. इस खिलाड़ी ने सिर्फ 18 टेस्ट मैचों में 60.80 की शानदार औसत से 1885 रन बनाए हैं. कई लोगों का मानना है कि लाबुशेन (Marnus Labuschagne) टी 20 क्रिकेट के लिए नहीं बने, लेकिन हाल ही में खत्म हुई बीबीएल लीग में उन्होंने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया. ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलते हुए लाबुशेन ने 130 के स्ट्राइक रेट से तीन मैचों में 123 रन बनाए थे. यह देखना खास होगा कि इस साल के ऑक्शन में कौन सी फ्रेंचाइजी लाबुशेन को अपने साथ जोड़ती है.