नई दिल्ली: लोग शादियों में कई करोड़ों खर्च करते हैं, लेकिन यकीन मानिए अगर आप रईस व्यक्ति हैं तो आपका तलाक शादी से भी महंगा हो जाता है. दुनियाभर में ऐसे कई अमीर लोग है जिन्होंने शादियों से आजाद होने के लिए करोड़ों डॉलर चुकाए हैं. आज हम ऐसे ही क्रिकेटर की बात करेंगे, जिसने क्रिकेट की दुनिया का सबसे महंगा तलाक दिया है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क.
ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान रहे माइकल क्लार्क की शादी 2012 में हुई थी. हालांकि 7 साल एक साथ रहने के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. दोनों की केल्सी ली नाम की एक बेटी भी है. इस कपल ने कोर्ट से बाहर ही इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया था.
साल 2018 में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में यह खबर आई थी कि माइकल क्लार्क का अपनी असिस्टेंट से अफेयर चल रहा है. वैसे तो साशा, माइकल क्लार्क की क्रिकेट अकादमी का कामकाज संभालती हैं, लेकिन व्यस्त समय के बाद दोनों ज्यादा समय एक दूसरे के साथ ही बिताते थे.
दरअसल दोनों की कुछ तस्वीरें लीक हो गई थी, जिसमें वो एक लग्जरी यॉट में लेटे दिखाई दे रहे थे. तब सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें वायरल होने के बाद क्लार्क की घरेलू जिंदगी में तूफान आ गया था. अपनी असिस्टेंट के साथ रिश्ते को लेकर क्लार्क ने उस वक्त कोई बयान नहीं दिया था.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बताया था कि ये तलाक 40 मिलियन डॉलर यानि करीब 300 करोड़ का है. माइकल क्लार्क ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, 'पिछले कुछ समय से अलग रहते हुए अब हमने ये मुश्किल फैसला लिया है. हम एक-दूसरे की इज्जत करते हैं और हमने फैसला किया है कि अलग हो जाना ही दोनों के हित में है.
बता दें कि अपनी कप्तानी में क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया को 2015 का विश्व कप दिलाया था. माइकल क्लार्क ने अपने देश के लिए 115 टेस्ट, 245 एकदिवसीय और 34 टी-20 खेले हैं. उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में 8643 रन निकले जबकि एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने लगभग 8000 रन बनाए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़