नई दिल्ली: IPL Mega Auction आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है. देश और दुनिया के सभी क्रिकेटर यहां अपनी बैटिंग का जलवा दिखाते हैं. आईपीएल 2021 में जमकर रन बने. बल्लेबाजों ने खूब चौको और छक्के की बारिश की. आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन कुछ दिन बाद ही होना है. ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी की नजर उन खिलाड़ियों पर रहेगी, जिन्होंने आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाए. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में.
सीएसके (CSK) के लिए खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. उन्होंने 16 मैचों में 45.35 की औसत और 136.26 की स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए और वो ऑरेंज कैप के हकदार भी बने. इस दौरान उन्होंने अपने करियर का पहला आईपीएल शतक भी लगाया.
साउथ अफ्रीका के धमाकेदार बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) सीएसके (CSK) के लिए ओपनिंग करते हैं. आईपीएल 2021 में इनका बल्ला जमकर गरजा था. सीएसके के लिए खेलते हुए डुप्लेसिस ने 16 मैचों में 633 रन बनाए. केकेआर (KKR) के खिलाफ फाइनल में डुप्लेसिस मैन ऑफ द मैच भी बने. अगर सीएसके इस धाकड़ बल्लेबाज को रिटेन नहीं करती है तो मेगा ऑक्शन में सभी टीमों की निगाहें इनकी ओर होंगी.
भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान हैं इस शानदार बल्लेबाज ने आईपीएल 2021 के 13 मैचों में 626 रन बनाए. राहुल के लिए मेगा ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है.
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) टीम इंडिया के खतरनाक बल्लेबाज में शुमार हैं. आईपीएल में वो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेलते हैं. आईपीएल 2021 में उन्होनें 16 मैचों में 587 रन बनाए है. मेगा ऑक्शन में सभी टीमों की नजर शिखर धवन पर जरूर रहेगी, क्योंकि धवन ओपनिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी की जिम्मेदारी भी निभा सकते हैं.
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं. आईपीएल में वो रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के लिए खेलते हैं. उन्होंने IPL 2021 में बैंगलोर के लिए 15 मैचों में 513 रन बनाए और तीन विकेट भी हासिल किए हैं. सभी फ्रेंचाइजी उनको अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़