क्रिकेट फैंस के दिलों में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021) का रोमांच इन दिनों आईपीएल (IPL) तरह सिर चढ़कर बोल रहा है. इसकी वजह है युवा क्रिकेटर्स का ताबड़तोड़ प्रदर्शन. बीते बुधवार के दिन ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब केरल ने मुंबई (Mumbai) को धमाकेदार अंदाज में मात दी. इस जीत के हीरो रहे मोहम्मद अजरुद्दीन (Mohammed Azharduddeen).
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई (Mumbai) की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 196 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने 40 और आदित्य तारे ने 42 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव 38 रन की अहम पारी खेली
जब केरल को 197 रन का लक्ष्य मिला तो ऐसा लगा जैसे मुंबई ने बाजी मार ली हो, लेकिन अब रॉबिन उथप्पा के साथ ओपनिंग करने आए अंजान से दिखने वाले खिलाड़ी मोहम्मद अजरुद्दीन (Mohammed Azharduddeen). इन दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच 129 रन की पार्टनरशिप हुई.
केरल के युवा बल्लेबाज मोहम्मद अहरुद्दीन ने सबसे पहले 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने महज 37 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इन्होंने 54 गेंदों में कुल 137 रन बनाए और आखिर तक नाबाद रहे.
मोहम्मद अहरुद्दीन (Mohammed Azharduddeen) ने महज अपनी 137 के दौरान 9 चौके और 11 छक्के लगाए. मैदान का कोई कोना नहीं बचा जहां उन्होंने गेंद न पहुंचाई हो. इसी पारी की बदौलत केरल ने महज 15.5 ओवर में 2 विकेट पर 201 रन बनाकर मैच जीत लिया.
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) भी अजहरुद्दीन की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा.'वाह अजहरुद्दीन, बेहतरीन. मुंबई के खिलाफ रन बनाने में दम लगता है. 54 गेंदों में 137* रन और मैच को खत्म करना. मैंने इस पारी का लुत्फ उठाया.'
हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने इस युवा बल्लेबाज की तारीफ करते हुए लिखा,'मैंने कई साल पहले एक असाधारण खिलाड़ी देखा था जिसका नाम था मोहम्मद अहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin). अब मैं उसी नाम का एक और खिलाड़ी देख रहा हूं, वाह वो शॉट खेल सकता है.'
ट्रेन्डिंग फोटोज़