Advertisement
trendingPhotos1013617
photoDetails1hindi

इन धुरंधर खिलाड़ियों ने भारत को दिलाया था 2007 T20 WC, अब रिटायरमेंट के बाद कर रहे ये नौकरी

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने 2007 में अपना एकमात्र टी20 वर्ल्ड कप खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था. इस खिताब को भारत तक पहुंचाने में कई धुरंधर खिलाड़ी शामिल रहे लेकिन आज वो खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. ये खिलाड़ी क्रिकेट के अलावा दूसरी नौकरी कर रहे हैं. आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में. 

 

जोगिंदर शर्मा

1/5
जोगिंदर शर्मा

जोगिंदर शर्मा इस खिलाड़ी का नाम 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद अमर हो गया. शर्मा ने फाइनल ओवर किया था. जिसमें भारत को 13 रन बचाने थे. शर्मा ने पाकिस्तानी बल्लेबाज मिस्बाह उल हक को श्रीसंत के हाथों कैच कराकर भारत को टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. जोगिंदर शर्मा अभी हरियाणा में DSP पद पर कार्यरत हैं. 

 

गौतम गंभीर

2/5
गौतम गंभीर

2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 75 रन की पारी खेलने वाले गौतम गंभीर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. अभी वे पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सासंद हैं और राजनीति में सक्रिय हैं. 

 

महेंद्र सिंह धोनी

3/5
महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी 2007 से 2016 तक पांच वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान थे. उनकी कप्तानी में भारत ने अपना एकमात्र टी20 वर्ल्ड कप खिताब 2007 में पाकिस्तान को 5 रन से हराकर जीता था. धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी. लेकिन इस बार वे भारतीय टीम के साथ बतौर मेंटर जुड़े हैं. धोनी ने भारत को आईआईसीसी के सारे खिताब दिलाए हैं. 

 

युवराज सिंह

4/5
युवराज सिंह

युवराज सिंह ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे. बस तब से दुनिया उन्हें सिक्सर किंग के नाम से जानती है. इन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे तेज हॉफ सेंचुरी बनाने का भी रिकॉर्ड बनाया था. युवराज क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. 

 

इरफान पठान

5/5
इरफान पठान

इरफान पठान ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए जिसके लिए इन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया. अब टीम इंडिया का ये खतरनाक गेंदबाज रिटायरमेंट ले चुका है. अब वे कॉमेंट्री में बिजी हैं.   

ट्रेन्डिंग फोटोज़