इन क्रिकेटर्स की बहनें हैं सोशल मीडिया क्वीन, कोई मॉडलिंग, तो कोई डांसिंग में माहिर

टीम इंडिया के ज्यादातर प्लेयर्स पॉपुलैरिटी के मामले में कई सेलेब्रिटीज को पीछे छोड़ देते हैं. कुछ भारतीय क्रिकेटर्स ऐसे भी जिनकी बहनें सोशल मीडिया स्टार हैं. इंस्टाग्राम पर इनके काफी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. आइए नजर डालते हैं इन `स्वीट सिस्टर्स` पर जो काफी मशहूर हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 14 Jan 2022-6:22 am,
1/5

साक्षी पंत

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बहन साक्षी पंत (Sakshi Pant) अपने भाई की तरह ही बेहद स्टाइलिश हैं, जब उन्होंने अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए 19 किलो वजन घटाया था तब इस बात को लेकर मीडिया में काफी चर्चा हुई थी. इंस्टाग्राम पर उनके 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

2/5

मालती चाहर

क्रिकेटर दीपक चाहर (Deepak Chahar) और राहुल चाहर (Rahul Chahar) की बहन मालती चाहर (Malti Chahar) पेशे से एक्ट्रेस और मॉडल हैं. अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस अदाओं के जरिए सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत लेती हैं. उन्होंने ड्वेन ब्रावो के साथ पॉपुलर सॉन्ग 'रन द वर्ल्ड' में परफॉर्म किया था. वो अब तमिल फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू करने वाली हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

3/5

भावना कोहली

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी बड़ी बहन भावना कोहली (Bhawna Kohli) के बीच स्पेशल बॉन्डिंग है. भावना ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के हंसराज मॉडल स्कूल और दौलत राम कॉलेज से की है, भावना की शादी संजय ढींगरा (Sanjay Dhingra) से हुई है और महक और आयुष नाम के उनके 2 बच्चे हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1 लाख 21 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

 

4/5

रितिका सजदेह

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वाइफ रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की मुंहबोली बहन हैं. खबरों की मानें तो युवी ने ही रोहित और रितिका को एक दूसरे से इंट्रोड्यूस कराया था. रितिका सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं, इंस्टाग्राम पर उनके 2.1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

5/5

श्रेष्ठा अय्यर

क्रिकेटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की छोटी बहन श्रेष्ठा अय्यर (Shresta Iyer) अपने भाई की तरह मजाकिया नेचर की हैं. वो पेशे से डांसर और कोरियोग्राफर हैं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज फैंस को काफी पसंद आते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 41 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link