कहा जाता है कि जोड़ियां आसमानों में बनती हैं, कई बार ऐसा देखने को मिला है कि इन कपल्स के रिश्ते खेल के गलियारों में तय हो जाते हैं.
साइना नेहवाल का नाम शायद ही कोई खेल प्रेमी नहीं जानता होगा. देश के लिए विश्व चैंपियनशिप जीतने वाली, ओलंपिक मेडल जीतने वाली, विश्व नंबर-1 बनने वाली पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी होने का गौरव साइना के खाते में दर्ज है. साइना ने असल जिंदगी में भी बैडमिंटन कोर्ट के अपने प्रैक्टिस पार्टनर परुपल्ली कश्यप को ही जीवनभर का साथी चुना है. कश्यप खुद भी गजब के शटलर हैं और देश के लिए कई बड़े कारनामे कर चुके हैं. घुटने की चोट से पहले देश के सबसे प्रतिभावान पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी के तौर पर पहचान बना रहे कश्यप को साइना बचपन से जानती थी या ऐसे भी कह सकते हैं कि दोनों ने बचपन के प्यार को शादी के अंजाम तक पहुंचाया है.
खेल जगत के खिलाड़ी पति-पत्नी की जब भी बात उठती है तो ग्लैमर्स टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनके क्रिकेटर पति शोएब मलिक का नाम एकदम सभी की जुबां पर आ जाता है. जहां महिला युगल में विश्व की पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी सानिया ने कई ग्रैंड स्लैम और राष्ट्रमंडल खेल और एशियन गेम्स के मेडल अपने नाम किए हैं, वहीं शोएब पाकिस्तान के कप्तान रह चुके हैं. सरहदों की सीमाएं और उन पर रोजाना पैदा होने वाला तनाव भी इन दोनों के बीच कभी परेशानी का कारण नहीं बना है. एक बेटे के माता-पिता बन चुके शोएब-सानिया को 'परफेक्ट कपल' की कैटेगरी में रखा जा सकता है.
'प्यार दीवाना होता है, मस्ताना होता है,' ये महज हिंदी फिल्म का गाना ही नहीं है बल्कि भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक और उनकी पत्नी दीपिका पल्लीकल की प्रेम कहानी का सार भी है. दीपिका देश की नंबर-1 महिला स्क्वॉश खिलाड़ी हैं और कई बड़ी प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं. इस जोड़े ने कुछ ही दिन पहले अपनी शादी की 5वीं सालगिरह मनाई है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये दिनेश कार्तिक की पहली शादी नहीं थी. दिनेश अपनी पहली बीवी की बेवफाई और फिर तलाक से पूरी तरह टूट चुके थे. इसी दौरान दीपिका उनकी जिंदगी में आई और उनकी प्रेरणा से कार्तिक का खत्म होता करियर दोबारा ऐसा उठा कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने न केवल टीम इंडिया में वापसी करके दिखाई बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स जैसी टीम के कप्तान भी बन गए. कार्तिक की ही कप्तानी में केकेआर एक बार फिर अगले महीने यूएई में होने जा रही आईपीएल में उतरने जा रही है.
अभी तक तो आपको हमने उन जोड़ों के बारे में बताया था, जो अलग-अलग खेल के फील्ड में कारनामा करने के बाद एक-दूसरे के साथ बंधन में बंधे थे. लेकिन एलीसा हीली और मिचेल स्टार्क की जोड़ी इनसे अलग है. दोनों ही ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर के तौर पर पहचाने जाते हैं. हीली जहां ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की रीढ़ कही जाती हैं, वहीं स्टार्क पुरुष टीम की गेंदबाजी के सबसे बड़े स्टार हैं. दोनों के बीच प्यार का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि हाल ही में हीली की टीम के वर्ल्ड कप फाइनल खेलने के दौरान स्टार्क उन्हें सपोर्ट करने के लिए 2000 मील का हवाई सफर करते हुए पहुंच गए थे.
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की बेहतरीन बल्लेबाज एलिस पैरी और उनके पति मैट टोमुआ को भी पिछले महीने तक खेल जगत से आपसी बंधन में बंधने वाले शानदार जोड़ों में गिना जाता था. टोमुआ ऑस्ट्रेलिया रग्बी यूनियन के स्टार खिलाड़ी हैं. लेकिन दोनों ने एक-दूसरे को समय नहीं दे पाने के चलते 26 जुलाई को अलग होने की घोषणा कर दी है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़