Advertisement
trendingPhotos2167401
photoDetails1hindi

IPL 2024 में गेंदबाजों को दहला देंगे ये 5 फिनिशर्स! कुछ ही गेंदों में छीन लेते हैं मैच

IPL 2024 की शुरुआत में अब सिर्फ कुछ घंटे ही बाकी रह गए हैं. पहले मैच में 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत होनी है. इस टूर्नामेंट में कुछ ऐसे घातक फिनिशर्स भी खेलते नजर आएंगे, जो कुछ ही गेंदों में मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं. चलिए जानते हैं ऐसे 5 खूंखार प्लेयर्स के बारे में.

रिंकू सिंह

1/5
रिंकू सिंह

कोलकाता नाइटराइडर्स के घातक फिनिशर रिंकू सिंह आईपीएल 2024 में तहलका मचाने को तैयार हैं. उन्होंने 2023 आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की कई मैचों में अकेले दम पर जीत दिलाई थी. गुजरात टाइटंस के खिलाफ वो मुकाबला कौन ही भूल सकता है, जिसमें रिंकू ने आखिरी 5 गेंदों में 5 छक्के जड़कर टीम को असंभव जीत दिलाई थी. इतना ही नहीं रिंकू सिंह ने इसके बाद भारत के लिए खेलते हुए कई बार मैच फिनिशर की भूमिका निभाई है. रिंकू ने करीब 150 की घातक स्ट्राइक रेट के साथ आईपीएल 2023 में 474 रन बनाए थे.

 

शिवम दुबे

2/5
शिवम दुबे

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर शिवम दुबे भी आईपीएल 2024 में अपनी टीम के लिए बेस्ट फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. वह कुछ ही गेंदों में तेजतर्रार पारी खेलने की काबिलियत रखते हैं. शिवम दुबे लंबे=लंबे छक्के ठोकने के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल 2023 में दुबे के बल्ले से कई मैच विनिंग पारियां देखने को मिली थीं. उन्होंने करीब 160 की स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए थे. इस दौरान 3 अर्धशतक भी शामिल रहे. ऐसे में दुबे CSK के लिए इस बार भी घातक फिनिशर साबित हो सकते हैं.

 

निकोलस पूरन

3/5
निकोलस पूरन

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन तूफानी बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं. पिछले आईपीएल सीजन में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए गजब बल्लेबाजी की थी. पूरन ने कई मैचों में तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला था और जीत दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई थी. पूरन 2024 में भी तूफानी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के छक्के छुड़ा सकते हैं. इस बल्लेबाज ने 2023 में 170+ की घातक स्ट्राइक रेट के साथ 358 रन बनाए थे.

 

जितेश शर्मा

4/5
जितेश शर्मा

पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने आईपीएल 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने विकेट के पीछे से कमाल तो किया ही, साथ ही निचले क्रम में बल्लेबाजी कटे हुए टीम के लिए मैच फिनिशर की भूमिका भी निभाई. जितेश शर्मा ने 150 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए थे. इस सीजन भी वह टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.

 

मार्कस स्टोइनिस

5/5
मार्कस स्टोइनिस

ऑस्ट्रेलिया के घातक ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते नजर आएंगे. उन्होंने 2023 में भी इसी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. स्टोइनिस ने 150 की स्ट्राइक रेट से 408 रन बनाए थे. इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 89 रन रहा था. कुल 3 अर्धशतक इस सीजन में उनके बल्ले से निकले थे. ऐसे में आगामी आईपीएल सीजन में भी वह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर गेंदबाजों को बैंड बजा सकते हैं.