Advertisement
trendingPhotos2553333
photoDetails1hindi

Triple Centuries: तिहरे शतकों का जखीरा... टॉप पर कौन सा देश? भारत से ऊपर PAK, ये रही पूरी लिस्ट

Cricket Records: इंटरनेशनल क्रिकेट में तिहरा शतक ठोकने का कमाल बेहद कम ही बल्लेबाज अब तक कर पाए हैं. यह भी वनडे और टी20 इंटरनेशनल में नहीं बल्कि, टेस्ट क्रिकेट में हुआ है. डॉन ब्रैडमैन, ब्रायन लारा, वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल (दो-दो तिहरे शतक) सहित कुल 32 बार बल्लेबाजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में तिहरा शतक जमाया है. क्या आप जानते हैं कौन सा देश इस मामले में सबसे ऊपर है? आइए जानते हैं.

लारा, गेल, ब्रैडमैन और सहवाग के नाम दो-दो तिहरे शतक

1/5
लारा, गेल, ब्रैडमैन और सहवाग के नाम दो-दो तिहरे शतक

जहां दुनियाभर के बल्लेबाजों का करियर बिना तिहरे शतक के बीत जाता है. वहीं, लारा, गेल, ब्रैडमैन और सहवाग ने दो-दो बार यह करिश्मा किया हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रॅडमन,  वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, लारा के हमवतन क्रिस गेल और भारत के वीरेंद्र सहवाग सबसे ज्यादा  तिहरे शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

इन देशों के बल्लेबाजों ने ही जड़े हैं तिहरे शतक

2/5
इन देशों के बल्लेबाजों ने ही जड़े हैं तिहरे शतक

आठ देशों के बल्लेबाज ही इंटरनेशनल क्रिकेट में तिहरे शतक जड़ने का कमाल कर सके हैं. इसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, भारत, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है, जबकि न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका सबसे नीचे.

इस देश के नाम सबसे ज्यादा ट्रिपल सेंचुरी

3/5
इस देश के नाम सबसे ज्यादा ट्रिपल सेंचुरी

ऑस्ट्रेलिया के नाम सबसे ज्यादा तिहरे शतक का रिकॉर्ड है. इस देश के बल्लेबाजों ने आठ बार ट्रिपल सेंचुरी बनाई हैं. डॉन ब्रैडमैन (2), बॉब सिम्पसन (1) बॉब कौपर (1), मार्क टेलर (1), मैथ्यू हेडन (1), माइकल क्लार्क (1) और डेविड वॉर्नर (1) इस लिस्ट में शामिल हैं.

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम बराबरी पर

4/5
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम बराबरी पर

सबसे ज्यादा तिहरे शतक लगाने वाली टीमों में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड बराबरी पर हैं. विंडीज टीम के बल्लेबाजों ने 6 बार तिहरे शतक बनाए हैं. वहीं, इंग्लैंड के लिए भी 6 बार बल्लेबाजों ने ऐसा किया है. वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (2), क्रिस गेल (2) गैरी सोबर्स (1) और लॉरेंस रोवे (1) ने यह कमाल किया है, जबकि इंग्लैंड के लिए एंडी सैंडम (1), वैली हैमंड (1), लेन हटन (1), जॉन एरिच (1), ग्राहम गूच (1) और हैरी ब्रूक (1) ने यह किया है.

भारत से ऊपर पाकिस्तान

5/5
भारत से ऊपर पाकिस्तान

कुछ फैंस को यह जानकार हैरानी हो सकती है कि सबसे ज्यादा तिहरे शतक जमाने वाले देशों के मामले में पाकिस्तान भारत से ऊपर है. पाकिस्तान के लिए चार बार बल्लेबाज तिहरे शतक लगा चुके हैं, जबकि भारत के तीन बार ही ऐसा हुआ है. हनीफ मोहम्मद (1) पाकिस्तान क्रिकेट में पहला तिहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इंजमाम उल हक (1), यूनिस खान (1) और अजहर अली (1) अन्य बल्लेबाज हैं. वहीं, भारत के लिए वीरेंद्र सहवाग (2) और करुण नायर (1) ही ऐसा कर पाए हैं. श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (1), महिला जयवर्धने (1) और कुमार संगाकारा (1) भी तिहरे शतक बनाने में कामयाब हुए. न्यूजीलैंड के लिए ब्रेंडन मैकुलम (1) और साउथ अफ्रीका के लिए हासिम अमला (1) ने यह करिश्मा किया है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़