Yuvraj Singh के पिता Yograj Singh के बयान से लेकर उनके माफी मांगने तक, जानिए पूरा मामला
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने जन्मदिन पर अपने पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) के बयान को लेकर माफी मांगी है. हाल ही में उनके पिता ने हिंदुओं के उपर आपत्तिजनक बयान दिया था.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) आज 39 साल के हो गए हैं. भारत को दो बार विश्व चैंपियन बनाने वाला ये क्रिकेट इस बार अपना जन्मदिन नहीं मना रहा है. दरअसल किसान आन्दोलन पर उनके पिता ने योगराज सिंह (Yograj Singh) के विवादित बयान दिया था जिससे युवराज बिल्कुल खुश नहीं है. अपने जन्मदिन पर युवराज ने भारत की जनता से अपने पिता के बयान के लिए मांगी माफी है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
योगराज सिंह ने हिंदुओं को कहा था ‘गद्दार’

सोशल मीडिया पर ट्रेंड किया था #arrestyograjsingh

योगराज सिंह ने मांगी माफी

अपने जन्मदिन पर छलका युवराज सिंह का दर्द

अपने पिता के बयान से दुखी है युवराज

बर्थडे पर युवराज सिंह की विश

युवराज ने अपने पोस्ट की शुरुआत किसान आंदोलन से की. उन्होंने लिखा, 'लोग जन्मदिन पर अपनी इच्छा पूरी करते हैं. लेकिन मैं इस मैं इस बार जन्मदिन मनाने के बदले ये उम्मीद करता हूं कि सरकार और किसानों के बीच बातचीत के बाद ये आंदोलन खत्म हो. किसान हमारे देश की जीवन को चलाते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि ऐसी कोई समस्या नहीं है जो शांतिपूर्ण बातचीत से सुलझाई न जा सके'.