IPL 2024: फैन ने की धोनी को पंजाब किंग्स में लाने की मांग, प्रीति जिंटा ने दिया यह जवाब, रोहित को बताया पावरहाउस
Advertisement
trendingNow12237042

IPL 2024: फैन ने की धोनी को पंजाब किंग्स में लाने की मांग, प्रीति जिंटा ने दिया यह जवाब, रोहित को बताया पावरहाउस

Preity Zinta MS Dhoni: पंजाब किंग्स का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में शानदार नहीं रहा है. टीम ने 11 में से 4 मैच ही जीते हैं. उसे सात मुकाबलों में हार मिली है. पंजाब को कुछ नजदीकी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.

IPL 2024: फैन ने की धोनी को पंजाब किंग्स में लाने की मांग, प्रीति जिंटा ने दिया यह जवाब, रोहित को बताया पावरहाउस

Preity Zinta MS Dhoni: पंजाब किंग्स का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में शानदार नहीं रहा है. टीम ने 11 में से 4 मैच ही जीते हैं. उसे सात मुकाबलों में हार मिली है. पंजाब को कुछ नजदीकी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. इस कारण वह अंक तालिका में आठवें स्थान पर है. उसका प्लेऑफ में पहुंचना काफी कठिन है. हालांकि, अभी भी प्लेऑफ की उम्मीदें कायम हैं. धर्मशाला में चेन्नई सुपरकिंग्स की हार ने उसे और ज्यादा निराश कर दिया.

फैंस के सवालों के दिए जवाब

टीम की मालकिन प्रीति जिंटा का भी मानना है कि उनकी टीम कुछ करीबी मुकाबलों में हार के कारण टॉप-4 में नहीं है. प्रीति ने एक्स पर सोमवार को फैंस के सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उनसे कप्तान शिखर धवन, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में पूछा गया. यहां तक कि उन्हें पंजाब किंग्स में एक अनुभवी इंटरनेशनल कैप्टन लाने की गुजारिश भी की गई है. प्रीति ने सभी सवालों के जवाब दिए.

ये भी पढ़ें: हर बार टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करने वाले प्लेयर, देखें लिस्ट

धवन और रोहित के बारे में प्रीति की राय

प्रीति से एक फैन ने पूछा, ''अपने कप्तान धवन के बारे में एक शब्द क्या कहेंगी?'' इस पर पंजाब की सह-मालकिन ने कहा, "वह बहुत ही ज्यादा प्रतिभाशाली हैं. आसपास रहने को हंसाते रहते हैं.'' इसके अलावा एक फैन ने रोहित शर्मा के बारे में एक शब्द पूछा तो उन्होंने हिटमैन को टैलेंट का पावरहाउस बता दिया. वहीं, विराट कोहली के बारे में जब प्रीति से फैन ने सवाल किया तो उन्होंने कहा, "मुझे मैदान पर उनकी आक्रामकता और जीतने की उनकी इच्छा बहुत पसंद है.  जिस तरह से वह परिवार और अपने डांस मूव्स से प्यार करते हैं, वह भी मुझे बहुत पसंद है. जब वह पहली बार आईपीएल में आए थे तो मैंने उनके डांस मूव्स बहुत देखे थे.''

 

 

 

 

क्या पंजाब के लिए खेलेंगे धोनी?

एक फैन ने पूछा, ''मैम, हम पंजाब किंग्स में धोनी को चाहते हैं.'' इस पर प्रीति ने लंबा जवाब लिखा. उन्होंने कहा, "हर कोई उन्हें चाहता है और हर कोई उनका फैन है, जिसमें मैं भी शामिल हूं. कल का दिन कड़वा और मीठा था. मैं चाहती थी कि हम जीतें और वह कुछ बड़े छक्के मारे लेकिन हम हार गये और वह आउट हो गए. एकमात्र अच्छी बात यह थी कि हमारे गेंदबाजों ने उन्हें रोकने में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अंततः यह पर्याप्त नहीं था.'' वहीं, एक फैन ने प्रीति को सलाह दिया, ''आपके फ्रेंचाइजी को घरेलू प्रशंसकों को स्टेडियम की ओर अधिक आकर्षित करने के लिए कुछ गतिविधियां आयोजित करनी चाहिए क्योंकि कल धर्मशाला पीले रंग से भरी हुई है.'' इस पर प्रीति ने सिंपल सा जवाब देकर सबका दिल जीत लिया. उन्होंने कहा, ''यह धोनी के लिए है और मैं क्या कह सकती हूं...हर कोई उनसे प्यार करता है.''

 

 

 

 

ये भी पढ़ें: IPL Playoff Scenarios: कोलकाता-राजस्थान की प्लेऑफ में जगह पक्की! 2 स्थानों के लिए 7 टीमें रेस में, जानें पूरा समीकरण

पंजाब किंग्स के प्रदर्शन पर प्रीति ने क्या कहा?

एक फैन ने पूछा, ''इस साल पंजाब किंग्स के प्रदर्शन पर आपके क्या विचार हैं?'' इस पर प्रीति ने लिखा, ''जाहिर है, बहुत खुश नहीं हूं. हमने चार मैच आखिरी गेंद पर गंवाए. हमने अपने कप्तान को चोट के कारण खो दिया. कुछ खेल शानदार थे और कुछ अच्छे नहीं थे. हम भविष्य में तभी अच्छा प्रदर्शन करेंगे जब हम अपने घरेलू मैच जीतेंगे. हर मुश्किल हालात में हमेशा हमारा समर्थन करने के लिए हमारे प्रशंसकों को बहुत-बहुत धन्यवाद.''

 

 

फैन ने की अनुभवी कप्तान की मांग

एक फैन ने तो अनुभवी कप्तान लाने की मांग कर दी. उसने लिखा, ''कृपया एक वास्तविक, अनुभवी और ऐसा कप्तान लाएं जिसने किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम की कप्तानी की हो और जिसके पास एक टीम की कप्तानी करने का अनुभव हो. हम फाइनल तक पहुंचे जब हमारे पास जॉर्ज बेली जैसे कप्तान थे. उनके बाद हमें कभी कोई अच्छा कप्तान नहीं मिला. हमारी टीम बढ़िया है. हमें एक अनुभवी कैप्टन की जरूरत है.'' फैन के इतने लंबे सवाल पर प्रीति ने सिर्फ नमस्ते का इमोजी शेयर किया. इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह अगली नीलामी में किसी अनुभवी कप्तान को खरीदना चाहेंगी.

Trending news