Prithvi Shaw in IPL Auction: क्रिकेट के खेल में किस्मत बड़ी मूल्यवान साबित होती है. कोई खिलाड़ी रातों-रात हीरो बन जाता है तो किसी को 'हीरो से जीरो' बनने में भी देर नहीं लगती. ऐसा ही कुछ हुआ है टीम इंडिया के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का, जिनकी तुलना बहुत जल्द ही सचिन तेंदुलकर से हो गई थी. लेकिन अब पृथ्वी शॉ अर्श से फर्श पर आ चुके हैं. साल-दर-साल पृथ्वी के करियर में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. पहले टीम इंडिया से पत्ता कटा, फिर रणजी ट्रॉफी से और अब आईपीएल टीमों ने भी पृथ्वी को भाव नहीं दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसी भी टीम ने नहीं दिखाई दिलचस्पी


पृथ्वी शॉ लंबे समय दिल्ली टीम का हिस्सा थे. उन्होंने साल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से पंजाब के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और अपना आखिरी मैच 2024 में खेला. मेगा ऑक्शन से पहले पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रिलीज करने का फैसला किया था. लेकिन उम्मीद थी कि कोई न कोई टीम उनपर दांव खेलेगी. लेकिन किसी भी टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई. निश्चित तौर पर पृथ्वी को करोड़ों का घाटा हुआ है. 


रणजी से हुए थे बाहर


पृथ्वी शॉ टीम इंडिया के लिए आखिरी बार 2021 में खेले थे. टेस्ट डेब्यू में भारतीय टीम के लिए शतक ठोकने वाले पृथ्वी शॉ ज्यादा दिन नहीं टिके. हालांकि, घरेलू मैचों में शॉ का प्रदर्शन जारी था. उन्होंने काउंटी क्रिकेट का भी रुख किया लेकिन कुछ खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुए. कुछ महीनों पहले उनपर फिटनेस के चलते एक्शन लिया गया और रणजी टीम से भी बाहर हो गए थे . अब आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड होने के बाद शॉ की मुश्किलें और भी बढ़ने वाली हैं. अब घरेलू टूर्नामेंट्स के ही भरोसे पृथ्वी शॉ को रहना होगा.


कैसा रहा आईपीएल में प्रदर्शन? 


पृथ्वी शॉ ने आईपीएल में 79 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1892 रन बनाए. पृथ्वी शॉ के बल्ले से इस दौरान 14 अर्धशतकीय पारियां निकली. इंटरनेशनल करियर में उन्होंने 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मैच खेला. फिलहाल पृथ्वी शॉ फिटनेस पर फोकस कर वापसी की तैयारी कर रहे हैं.