शाहनवाज दाहनी (Shahnawaz Dahani) पहली बार पीएसएल (PSL) में खेल रहे हैं. उनका जन्म सिंध (Sindh) प्रांत के लरकाना (Larkana) शहर में हुआ था. पैसे की तंगी की वजह उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी
Trending Photos
नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में कई प्लेयर्स ऐसे हैं जिन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है. पाकिस्तान (Pakistan) के तेज गेंदबाज शाहनवाज दाहनी (Shahnawaz Dahani) ने भी अपनी जिंदगी में काफी जद्दोजह किया अब वो मुल्तान टीम की तरफ से खेलते हुए पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में धमाल मचा रहे हैं.
मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) और पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) के बीच खेले गए पीएसएल 2021 (PSL 2021) के मुकाबले में शाहनवाज दाहनी (Shahnawaz Dahani) ने अपनी गेंदबाजी का करिश्मा दिखाया. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पैल में 7.75 की इकॉनमी रेट से 4 विकेट चटकाए.
"Larkana mein iss waqt jashan ho raha hoga?"
*no doubt* #MatchDikhao l #HBLPSL6 I #MSvPZ pic.twitter.com/B51qeaR84z
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) June 13, 2021
यह भी पढ़ें- ICC WTC Final: माइकल वॉन बोले- 'भारत को हराएगी न्यूजीलैंड', वसीम जाफर ने कर दिया ट्रोल
पेशावर जल्मी (Peshawar Zalmi) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए. इसके जवाब में मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) ने महज 16.3 ओवर में 167 बनाकर 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली. शाहनवाज दाहनी (Shahnawaz Dahani) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड दिया गया.
Dahani dedicates this win to his buddy @TridentSportsX and we all dedicate our heart to Dahani #MatchDikhao l #HBLPSL6 I #MSvPZ pic.twitter.com/14NHk4oSDt
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) June 13, 2021
शाहनवाज दाहनी (Shahnawaz Dahani) पहली बार पीएसएल में खेल रहे हैं. उनका जन्म सिंध (Sindh) प्रांत के लरकाना (Larkana) शहर में हुआ था. पैसे की तंगी की वजह से उन्होंने अपने दोस्त से उधार लेकर ट्रॉयस दिया था. अब वो पीएसएल 2021 में सबसे ज्यादा (13) विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.