Tokyo Olympic के रंग में रंग गईं PV Sindhu, खूबसूरत Nail Art की फोटो वायरल
Advertisement

Tokyo Olympic के रंग में रंग गईं PV Sindhu, खूबसूरत Nail Art की फोटो वायरल

पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने रियो डी जनेरियो ओलंपिक (Rio de Janeiro Olympic) में सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीता था. वो साइना नेहवाल (Saina Nehwal) के बाद दूसरी भारतीय बैडमिंटन (Badminton) खिलाड़ी हैं जिन्होंने ओलंपिक में मेडल जीता है.

पीवी सिंधु (फोटो-Twitter)

नई दिल्ली: भारत की स्टार महिला बैडमिंटन (Badminton) प्लेयर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ओलंपिक (Olympic) में एक बार फिर धमाल मचाने को बेकरार है. उन्होंने टोक्यो (Tokyo) रवाना होनी की तैयारी खास अंदाज में शुरू कर दी है. ये खेल महाकुंभ 23 जुलाई से लेकर 8 अगस्त के बीच जापान की राजधानी में आयोजित किया जाएगा.

  1. पीवी सिंधु ओलंपिक के तैयार
  2. 23 जुलाई से टोक्यो ओलंपिक
  3. नेल पॉलिश की तस्वीर वायरल

पीवी सिंधु का ओलंपिक नेल आर्ट

पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने 13 जुलाई की शाम एक फोटो ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अपने बाएं हाथ नाखूनों पर नेल पॉलिश (Nail Polish) कराई है. इंडेक्स और लिटिल फिंगर पर उन्होंने पिंक नेल पेंट (Nail Paint) कराया है. मिडिल और रिंग फिंगर को मिलाकर उन्होंने ओलंपिक के प्रतीक 5 छल्लों का नेल आर्ट बनाया है. इसमें उनकी अंगूठे के नाखून का कलर नजर नहीं आ रहा है.

 

5 रिंग का मतलब क्या है?

ओलंपिक गेम्स (Olympic Games) में आपने 5 रिग जरूर देखें होंगे. ये इस खेल महाकुंभ का प्रतीक है. यह लाल, पीले, हरे, काले और नीले रंग के छल्ले एशिया, यूरोप, नॉर्थ एंड साउथ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया एंड ओसिनिया, अफ्रीका, यूरोप और अफ्रीका पांच मुख्य महाद्वीप को दर्शाते हैं. यही वजह है पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने ओलपिंक रिंग्स को अपने नेल आर्ट के तौर पर चुना.

 

fallback
ओलंपिक रिंग (फोटो-Reuters)

रियो में जीता था सिल्वर

पीवी सिंधु (PV Sindhu) भारतीय इतिहास की दूसरी ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने बैडमिंटन (Badminton) में ओलंपिक मेडल जीता. उन्होंने रियो डी जनेरियो ओलंपिक 2016 (Rio de Janeiro Olympic 2016) में सिल्वर मेडल जीता था. फाइनल मुकाबले में वो स्पेन की कैरोलीना मारिन (Carolina Marin) से हार गई थीं.
 

fallback
रियो ओलंपिक में पीवी सिंधु और कैरोलीना मारिन (फोटो-Twitter/@Olympics)

Trending news