IPL 2019: 'मांकडिंग' पर ट्वीट करते नहीं थक रहे क्रिकेट फैंस, अश्विन का यूं उड़ा रहे मजाक
मांकडिंग करने के मामले में स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच सोमवार को हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुकाबले के दौरान बल्लेबाज जोस बटलर को मांकडिंग करने के मामले में स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. खेलभावना के विपरीत जाकर बल्लेबाज को आउट करने वाले अश्विन को लेकर यूजर्स मीम्स और ट्वीट के जरिए लगातार मजाक उड़ा रहे हैं.
ट्विटर पर क्रिकेट के कई फैंस ने अश्विन के खिलाफ लगातार ट्वीट्स कर रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स उनके पक्ष में उतर आए हैं. एक यूजर ने 18 साल पहले आई आमिर खान स्टार फिल्म 'लगान' के एक सीन से अश्विन और बटलर के सीन की तुलना करते हुए वीडियो पोस्ट किया है. दरअसल, 'लगान' में भी अंग्रेज खिलाड़ी नॉन स्ट्राइकिंग बल्लेबाज टीपू को मांकडिंग कर देते हैं. कहा जा रहा है कि अश्विन ने अब अंग्रेज से बदला ले लिया. आप भी देखें वीडियो...
The rule is n book. Why its their....? #ashwin pic.twitter.com/HpkdTqhLKE
— Ajaykabbur (@WarnerTamica) March 27, 2019
@ashwinravi99 @josbuttler @realpreityzinta Butler Try this in your next match against #k11p pic.twitter.com/6SeUPeOnUl
— Jigar Thakar (@JigarCThakar) March 28, 2019
There’s only one way to react to being Ashwin’d pic.twitter.com/wTn5z57j7X
— The Grade Cricketer (@gradecricketer) March 27, 2019
Where are Supporters of #AshwinShameful ? pic.twitter.com/wdour6QtGv
— Chowkidar Swarup Lodha (@swarup_lodha) March 28, 2019
Dear @ashwinravi99 see what you did..
— भाईसाहब (@Bhai_saheb) March 28, 2019
Non strikers's crease should be renamed as "#Ashwin_Rekha" ..pic.twitter.com/HULASqBsa3
— Devansh Gupta Sarraf (@Devansh65874930) March 28, 2019
Non-strikers when Ashwin is bowling pic.twitter.com/UzOpWF1MbI
— Corporate Dalit (@CorporateDalit) March 27, 2019
Non strikers to Ashwin #KKRvKXIP pic.twitter.com/MLkygageD2
— Knight Astronaut (@knightwatchman_) March 27, 2019
**Reel life Ravichandran Ashwin** pic.twitter.com/ekk8H15tx3
— RAINA | Asgardian™ (@BillaMemes) March 27, 2019
बता दें कि पंजाब ने सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में नाटकीय अंदाज में वापसी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 14 रन से हरा दिया था. मैच के 13 वें ओवर में एक नाटकीय घटना देखने को मिला जब अश्विन ने बिना गेंद फेंके ही नॉन स्ट्राइकिंग छोर पर खड़े जोस बटलर को रन आउट करके मांकडिंग विवाद को हवा दे दिया
VIDEO: अश्विन ही नहीं कपिल देव भी कर चुके 'मांकडिंग', कर्स्टन को बनाया था शिकार
हालांकि, किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन अपने पहले मैच में 'मांकडिंग विवाद' के बाद बुधवार को ईडन गार्डन्स मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के अपने दूसरे मैच में जीत की लय कायम नहीं रख पाए. इस मुकाबले में केकेआर को जीत हासिल हुई.
क्या है मांकडिंग
मैच में दूसरे छोर पर खड़ा बल्लेबाज अगर गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटने से पहले क्रीज से बाहर निकल आए तो उसे रन आउट करने को मांकडिंग कहते हैं. दरअसल क्रिकेटर वीनू मांकड़ ने सबसे पहले 13 दिसंबर 1947 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बल्लेबाज बिल ब्राउन को इसी तरह रन आउट किया था. हालांकि, मांकड़ ने ब्राउन को आउट करने से पहले चेतावनी भी दी थी.
मांकडिंग पर बहस
भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को इस बात पर भी ऐतराज है कि इसे मांकडिंग क्यों कहा जाता है. गावस्कर बार-बार कहते आये हैं, ‘‘बिल ब्राउन आउट हुए थे तो इसे मांकडिंग क्यों कहते हैं, ब्राउंड क्यों नहीं?’’