PBKS vs KKR: हर्षित राणा, ये नाम पिछले दो सालों से हर किसी की जुबान पर देखने को मिला है. हर्षित न सिर्फ अपने प्रदर्शन से चर्चा में आए बल्कि मैदान में अपने गुस्से और आक्रामकता से भी सभी का ध्यान खींचा. इन दिनों हर्षित आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. लेकिन इस बीच उनकी सारी पोल खुल गई है, जिसका वीडियो छाया हुआ है.
Trending Photos
PBKS vs KKR: हर्षित राणा, ये नाम पिछले दो सालों से हर किसी की जुबान पर देखने को मिला है. हर्षित न सिर्फ अपने प्रदर्शन से चर्चा में आए बल्कि मैदान में अपने गुस्से और आक्रामकता से भी सभी का ध्यान खींचा. इन दिनों हर्षित आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. लेकिन इस बीच उनकी सारी पोल खुल गई है, जिसका वीडियो छाया हुआ है. हर्षित राणा की आक्रमकता से हर कोई वाकिफ है. कई बार वह अपशब्द बोलते हुए भी कैमरे में कैद हुए हैं. लेकिन कैमरे के पीछे की करतूते और भी काली हैं.
साथियों ने खोल दी पोल
कोलकाता ने ऑफीशियल सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हर्षित के साथियों ने ही उनकी पोल खोल दी. हर्षित राणा भी उनके साथ हैं और सवालों का उत्तर देते नजर आ रहे हैं. केकेआर के वैभव अरोड़ा, रमनदीप सिंह और वेंकटेश अय्यर ने हर्षित की खूब टांग खींची. सवाल किया गया कि फ्लाइट के लिए हमेशा कौन लेट होता है तो हर्षित राणा का नाम टॉप पर दिखा. इस बीच जब पूछा गया कि कौन सबसे ज्यादा खाता है तो हर्षित ने अपनी खुन्नस निकाली. उन्होंने साथी रमनदीप का नाम लिया और कहा, 'यह हर टाइम खाता रहता है.'
हर्षित के ब्राउजर में ऐसा क्या?
एक सवाल हुआ कि किसका ब्राउजर नहीं देख सकते तो इन सभी खिलाड़ियों ने हर्षित राणा का नाम लिया. रमनदीप ने भी कहा, 'हर्षित राणा का ब्राउजर नहीं खोल सकता मैं.' वहीं, जब हर्षित की बारी आई तो उन्होंने रमनदीप की तरफ उंगली खड़ी कर दी. लेकिन रमनदीप ने कहा, 'सब झूठ है.' इसके बाद सवाल हुआ कि किसके साथ आप नहीं बैठ सकते तो भी हर्षित की टांग खींची गई. जब बात गाली की आई तो भी केकेआर के इन प्लेयर्स ने हर्षित राणा का नाम लिया. रमनदीप सिंह ने कहा, 'एक ही लड़का है जी हर्षित राणा, बत्तमीज लड़का.' हर्षित और रमनदीप के बीच मजेदार डिबेट देखने को मिली.
(@KKRiders) April 14, 2025
ये भी पढे़ं... इंतजार खत्म... टीम इंडिया में वापसी करने वाला है ऑस्ट्रेलिया का 'दुश्मन'! विकेट की भीख मांगते हैं गेंदबाज
हर्षित-रमनदीप की जोड़ी ने किया कमाल
हर्षित राणा और रमनदीप की जोड़ी ने पंजाब के खिलाफ मुकाबले में कमाल ही कर दिया. हर्षित ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पंजाब की कमर तोड़ दी. उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए, मजे की बात है कि हर्षित के तीनों विकेट में रमनदीप का भी योगदान रहा और उन्होंने तीनों कैच लपके. पंजाब की टीम शानदार गेंदबाजी के चलते महज 111 के स्कोर पर सिमट गई.