राजकोट: सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) सेमीफाइनल मैच के पांचवें और अंतिम दिन गुजरात को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. कप्तान जयदेव उनादकट (Jaidev Unatkat) की घातक गेंदबाजी के दम पर बुधवार को यहां सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात को 92 रन से मात दी. फाइनल में सौराष्ट्र का सामना बंगाल से होगा.
बंगाल ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए एक दूसरे सेमीफाइनल मैच में कर्नाटक को 174 रनों से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल नौ मार्च से खेला जाएगा. उनादकट ने 56 रन पर सात विकेट लिए.
यह भी पढ़ें: World Cup 1992: पाक हारा था भारत से, लेकिन इस विवाद के लिए याद किया जाता है मैच
सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 304 रन का स्कोर बनाया और फिर गुजरात को उसकी पहली पारी में 252 रन पर ऑलआउट करके 52 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. सौराष्ट्र ने फिर अपनी दूसरी पारी में 274 रन का स्कोर बनाया और गुजरात के सामने जीत के लिए 327 रनों का लक्ष्य रखा.
Saurashtra hold their nerve in a thriller against Gujarat and reach the @paytm #RanjiTrophy 2019-20 final.
Scorecard https://t.co/bL3yaUUHOc#GUJvSAU @saucricket pic.twitter.com/Y46g6VeqBb
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 4, 2020
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 63 रन तक अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद फिर चिराग गांधी (96) और कप्तान पार्थिव पटेल (93) ने छठे विकेट के लिए 158 रनों की साझेदारी करके गुजरात को मुश्किल से निकालने की कोशिश की.
कप्तान पार्थिव टीम के 221 के स्कोर पर छठे विकेट के रूप में आउट हो गए और फिर गुजरात की टीम 72.2 ओवर में 234 रन पर सिमट गई और उसे 92 रन से हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: BCCI का बड़ा फैसला, IPL प्राइज मनी में भारी कमी, जानिए क्या मिलेगा चैम्पियन को
चिराग ने 139 गेंदों पर 16 चौके जबकि कप्तान पार्थिव ने 148 गेंदों पर 13 चौके लगाए. भार्गव मेराई ने 56 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 14 रन बनाए. गुजरात के बाकी दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके, जोकि गुजरात की हार का सबसे बड़ा कारण बना.
सौराष्ट्र के लिए कप्तान उनादकट के सात विकेटों के अलावा धर्मेंद्रसिंह जडेजा, चिराग जानी और प्रेरक माकंड ने एक-एक विकेट लिए.
(इनपुट ईएएनएस)