नई दिल्ली: लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली की कप्तानी, टीम इंडिया की बल्लेबाजी और कोच रवि शास्त्री की कोचिंग पर सवाल उठाए जा रहे हैं. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दो मैच लगातार हारने के बाद ना सिर्फ दिग्गज बल्कि सोशल मीडिया पर भी टीम इंडिया की जमकर आलोचना की जा रही है. ऐसे में इंडिया ए के कोच राहुल द्रविड़ ने एक शानदार मिसाल पेश की है, जिसकी हर जगह तारीफ की जा रही है. कमेंटेटेर आकाश चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर इंडिया ए के साथ राहुल द्रविड़ की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राहुल द्रविड़ को हर कोई सलाम कर रहा है. क्रिकेट की दुनिया में ‘श्रीमान भरोसेमंद’, ‘संकटमोचक’ और ‘भारत की दीवार’ जैसे कई विशेषणों से नवाजे गए राहुल द्रविड़ ने एक बार फिर से साबित करके दिखाया है कि वह 'डाउन टू अर्थ' हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, आकाश चोपड़ा ने इंडिया ए के खिलाड़ियों के साथ राहुल द्रविड़ की एक तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर में कुछ खिलाड़ी आगे कुर्सियों पर बैठे हुए हैं, जबकि कोच राहुल द्रविड़ पीछे की लाइन में एक किनारे पर खड़े दिखाई दे रहे हैं. 


आकाश चोपड़ा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है- मेरे रणजी और इंडिया ए के सभी कोच हमेशा आगे की लाइन में बैठते थे.... राहुल द्रविड़... सम्मान... खिलाड़ी पहले... लीजेंड... टॉपमैन... ‬#picoftheday 



बता दें कि भारतीय टीम के एक महान बल्लेबाज और 'द वॉल' कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने टेस्ट और वनडे दोनों में शानदार प्रदर्शन किया है. वह वैकल्पिक विकेटकीपर भी रहे. 1996 में राहुल ने टेस्ट में डेब्यू किया और 2012 में उन्होंने अपना अंतिम मैच खेला था. राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट में 13288 रन हैं और उन्होंने 344 वनडे मैचों में उन्होंने 10889 रन बनाए हैं.