Kanpur Test: टीम इंडिया को एक साथ कई झटके, ये 3 स्टार खिलाड़ी प्लेइंग 11 से हुए बाहर
Advertisement

Kanpur Test: टीम इंडिया को एक साथ कई झटके, ये 3 स्टार खिलाड़ी प्लेइंग 11 से हुए बाहर

कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क (Green Park) में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया (Team India) के 3 प्लेयर्स चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से वो मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े में दूसरा मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. 

Kanpur Test: टीम इंडिया को एक साथ कई झटके, ये 3 स्टार खिलाड़ी प्लेइंग 11 से हुए बाहर

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच आज सीरीज का दूसरा टेस्ट मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाना है. मैच से ठीक पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए बुरी खबर सामने आई है.

  1. टीम इंडिया को तगड़ा झटका
  2. भारत के 3 खिलाड़ी चोटिल
  3. मुंबई टेस्ट से हो गए बाहर

3 भारतीय प्लेयर्स प्लेइंग 11 से बाहर

बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने बोर्ड की बेबसाइट पर बताया कि इशांत शर्मा (Ishant Sharma) , रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) चोट की वजह मुंबई टेस्ट (Mumbai Test) की भारतीय प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं.
 

fallback
इशांत शर्मा, रवींद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे (फोटो-BCCI)

कानपुर टेस्ट में लगी थी चोट

कानपुर टेस्ट के 5वें दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के बाएं हाथ की छोटी उंगली खिसक गई थी जिसकी निगरानी मेडिकल टीम कर रही है. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को पहले टेस्ट के दौरान दाईं बाह में चोट लगी थी. उनका स्कैन किया गया जहां सूजन नजर आया, उन्हें आराम की सलाह दी गई. अजिंक्य रहाणे बाएं हैम्सट्रिंग की चोट से परेशान हैं, पिछले टेस्ट के आखिरी दिन उन्हें परेशानी महसूस हुई थी. 

 

इन खिलाड़ियों की खुलेगी किस्मत

ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) की जगह मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की टीम में एंट्री हो सकती है, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna ) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के बदले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मौका दिया जा सकता है.
 

fallback

भारत की संभावित प्लेइंग 11

विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI

टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), काइल जेमीसन, रचिन रवींद्र, एजाज पटेल, टिम साउदी, विलियम सोमरविले

Trending news