रवींद्र जडेजा की बैटिंग देख इंग्लिश कोच बोले- शुक्र है सिर्फ आखिरी टेस्ट खेले
Advertisement

रवींद्र जडेजा की बैटिंग देख इंग्लिश कोच बोले- शुक्र है सिर्फ आखिरी टेस्ट खेले

इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल फारब्रास ने कहा, ''रवींद्र जडेजा काफी प्रतिभाशाली और खतरनाक क्रिकेटर हैं. हमें खुश होना चाहिए कि वह आखिरी ही मैच में खेले.''

रवींद्र जडेजा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली (PIC : PTI)

लंदन: इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल फारब्रास ने कहा कि टीम इंडिया के रवींद्र जडेजा एक बेहतरीन क्रिकेटर है और उन्हें खुशी है कि वह सिर्फ पांचवां और आखिरी टेस्ट खेला. रवींद्र जडेजा ने आठवें नंबर पर उतरकर अपने करियर का नौवां अर्धशतक जमाते हुए भारत को पहली पारी में छह विकेट पर 160 रन से 292 रन तक पहुंचाया. रवींद्र जडेजा ने इस मैच में नाबाद 86 रनों की पारी खेली. भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट ओवल में खेला जा रहा है. भारत टेस्ट सीरीज पहले ही गंवा चुका है. इससे पहले 3 मैचों की वन-डे सीरीज में भी भारत को हार का मुंह देखना पड़ा था. हालांकि, टीम इंडिया ने अपने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 3 मैचों की टी-20 सीरीज जीत के साथ की थी. 

  1. रवींद्र जडेजा ने ओवल में नाबाद 86 रन बनाए
  2. जडेजा ने हनुमा के साथ शानदार साझेदारी की
  3. जडेजा ने 156 गेंदों में 11 चौके, 1 छक्का जड़ा

रवींद्र जडेजा की यह शानदार बल्लेबाजी देखकर फारब्रास ने कहा, ''उनकी साझेदारी बनने से पहले उन्हें एक जीवनदान मिला था. उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाते हुए शानदार पारी खेली. वह काफी प्रतिभाशाली और खतरनाक क्रिकेटर हैं. हमें खुश होना चाहिए कि वह आखिरी ही मैच में खेले.'' 

'एलिस्टर कुक आखिरी टेस्ट में जड़े शतक' 
कोच ने कहा कि क्रिकेटप्रेमियों और इंग्लैंड के क्रिकेट समुदाय को उम्मीद होगी कि एलिस्टर कुक अपनी आखिरी टेस्ट पारी में शतक जमाएं. उन्होंने कहा, ''अगर वह शतक जमा पाते हैं तो यह शानदार होगा. वह दर्शकों से मिल रहे प्यार का लुत्फ ले रहे हैं और लंबी पारी खेलना चाहेंगे.''

रवींद्र जडेजा ने आखिरी टेस्ट मैच में जड़ा अर्धशतक
बता दें कि रवींद्र जडेजा की बड़ी अर्धशतकीय पारी के दम पर ही भारत वापसी करने में सफल रहा था. अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हनुमा विहारी (56)  और रवींद्र जडेजा की (नाबाद 86) अर्धशतकों की मदद से अपनी पहली पारी में 292 रन बनाए थे. हालांकि, इसके बाद एलिस्टर कुक की अपनी आखिरी पारी में दिखाई गई मजबूती से इंग्लैंड ने रविवार को टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन अपना पलड़ा भारी रखा. 

रवींद्र जडेजा की पारी रही आकर्षण का केंद्र
भारतीय पारी का आकर्षण रवींद्र जडेजा का नाबाद अर्धशतक रहा. उन्होंने सतर्कता और आक्रामकता की अच्छी मिसाल पेश की तथा 156 गेंदों का सामना करके 11 चौके और एक छक्का लगाया. जडेजा ने विहारी के साथ सातवें विकेट के लिए 77 रन जोड़कर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. हनुमा विहारी के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा ने आक्रामक रवैया अपनाया, लेकिन इस बीच पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ चतुराई भरी बल्लेबाजी भी की. जडेजा ने अधिकतर समय स्ट्राइक अपने पास रखी. विहारी ने 124 गेंदों का सामना करके सात चौके और एक छक्का लगाया. इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन, बेन स्टोक्स और मोईन अली ने 2-2 जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड, सैम कुरेन और आदिल राशिद को एक एक विकेट मिला.

ये भी देखे

Trending news