IPL आयोजित करने को लेकर अजिंक्य रहाणे ने दिया ये सुझाव, जानिए क्या कहा
Advertisement

IPL आयोजित करने को लेकर अजिंक्य रहाणे ने दिया ये सुझाव, जानिए क्या कहा

कोरोना वायरस की वजह से इस साल आईपीएल को 2 बार टाला जा चुका है, हांलाकि जब तक हालात सामान्य न हों तब तक टूर्नामेंट आयोजित कराना मुश्किल है.  

IPL आयोजित करने को लेकर अजिंक्य रहाणे ने दिया ये सुझाव, जानिए क्या कहा

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज और भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने आईपीएल (IPL) के भविष्य को लेकर एक अलग सुझाव दिया है. रहाणे ने खाली स्टेडियम में आईपीएल आयोजित करने का समर्थन करते हुए कहा कि कोरोना वायरस ने हर किसी को बहुत कुछ सिखाया है और क्रिकेटर्स भी इससे अछूते नहीं हैं. रहाणे के मुताबिक दर्शकों के बिना भी आईपीएल खेला जा सकता है क्योंकि दर्शक तो फिर भी घर पर बैठकर, टीवी पर मैच देखकर अपना मनोरंजन कर सकते हैं. इस तरह से एक पंथ दो काज हो जाएंगे, एक तरफ तो महीनों से रुका हुआ क्रिकेट फिर से शुरू हो जाएगा वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन की वजह से घर पर बोर हो रहे दर्शकों को लाइव क्रिकेट देखने को मिल जाएगा. इस तरह से लोगों के दिलों में बैठी नकारात्मकता कुछ कम हो जाएगी

  1. आईपीएल को लेकर रहाणे ने दिया सुझाव.
  2. खाली स्टेडियम में IPL हो-अजिंक्य रहाणे.
  3. हार्दिक पांड्या भी दे चुके हैं ऐसा सुझाव.

दिल्ली कैपिटल्स द्वारा आयोजित इंस्टाग्राम लाइव चैट में रहाणे कहा, 'कोरोना महामारी ने सभी को सिखा दिया है कि अप्रत्याशित चीजें हो सकती है. इसलिए हम जो कर रहे हैं, उसी में खुश रहना चाहिए और उसकी अहमियत समझनी चाहिए.'

उन्होंने कहा, "जहां तक आईपीएल या अन्य खेलों का सवाल है, मेरा मानना है कि यह दर्शकों के बिना खेला जा सकता है. हम सभी ने घरेलू क्रिकेट खाली मैदानों में खेला है तो यह हमारे लिए नया नहीं है. बेशक हम अपने फैंस के बिना कुछ नहीं हैं और यही वजह है कि उनकी सुरक्षा सर्वोपरि है. उन्हें घर बैठे मैच देखने को मिल रहे हैं तो यह अच्छा है. उनकी सुरक्षा के लिए अगर हमें खाली मैदान में खेलना पड़े तो मैं तैयार हूं."

यह भी पढ़ें- जब फॉर्मूला वन के ट्रैक पर दिखा था रफ्तार का कहर, इस ड्राइवर ने गंवाई थी जान

जब रहाणे से ये पूछा गया कि वे लॉकडाउन में अपना वक्त कैसे और किसके साथ गुजार रहे हैं तो उन्होनें जवाब दिया कि वे अपना ज्यादातर टाइम अपनी बेटी और पत्नी के साथ स्पैंड कर रहे हैं.  रिकी पॉन्टिंग दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हैं और उनके मार्गदर्शन में खेलने को लेकर रहाणे काफी उत्साहित हैं, 'मेरे आदर्श हमेशा से राहुल सर (राहुल द्रविड़) और सचिन सर रहे हैं लेकिन मैं रिकी सर का भी फैन रहा हूं. मैं उनकी बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण की नकल करता था. मैं उनके मार्गदर्शन में खेलने को लेकर उत्साहित हूं.'

रहाणे खाली स्टेडियम में आईपीएल आयोजित कराने का सुझाव देने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी नहीं हैं. उनसे पहले हार्दिक पांड्या भी ऐसा सुझाव दे चुके हैं. अब देखना ये है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली इस बारे में क्या निर्णय लेते हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि जब तक हालात सामान्य न हो जाएंगे, तब तक मैच कराना मुश्किल है.

LIVE TV

Trending news