ड्यूक गेंद तोड़ सकती है भारत के WTC फाइनल जीतने का सपना, Richard Hadlee ने बताई वजह
Advertisement

ड्यूक गेंद तोड़ सकती है भारत के WTC फाइनल जीतने का सपना, Richard Hadlee ने बताई वजह

विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में पिछले कुछ समय में टीम इंडिया ने क्रिकेट जगत में सभी देशों के ऊपर दबदबा बनाया है. अगले महीने WTC फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड का सामना करना है.

फोटो (BCCI)

नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में पिछले कुछ समय में टीम इंडिया ने क्रिकेट जगत में सभी देशों के ऊपर दबदबा बनाया है. भारत ने पिछले कुछ समय में बड़ी-बड़ी टीमों को उनके घर में जाकर हराया है. इतना ही नहीं टेस्ट क्रिकेट में भी टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है.  

  1. ड्यूक बॉल बन सकती है मुसीबत 
  2. रिचर्ड हेडली ने कही बड़ी बात 
  3. अगले महीने न्यूजीलैंड से होगा सामना  

'भारत की वजह से टेस्ट क्रिकेट जिंदा'

न्यूजीलैंड के पूर्व आलराउंडर सर रिचर्ड हेडली (Richard Hadlee) ने कहा कि क्रिकेट को भारत की जरूरत है क्योंकि वह राजस्व उत्पन्न करता है और उसने टेस्ट क्रिकेट में भी शानदार योगदान दिया है, जिसने खेल के इस सबसे लंबे प्रारूप को जीवित रखा है. हेडली ने द टाइम्स आफ इंडिया से बातचीत में कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत क्रिकेट के लिए काफी राजस्व उत्पन्न करता है. भारत के बिना इंटरनेशनल क्रिकेट का चेहरा अलग होता. इसलिए क्रिकेट को भारत की जरूरत है.'

ड्यूक बॉल बन सकती है मुसीबत

उन्होंने कहा, 'सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि कौन सी टीम बेहतर तैयारी के साथ उतरती है और ड्यूक बॉल दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी. खास तौर पर उनके लिए जो गेंद को स्विंग कराने में ज्यादा सक्षम हैं. इस मामले में न्यूजीलैंड के पास काफी अच्छे गेंदबाज हैं. इसमें साउथी, बोल्ट और जेमिसन शामिल हैं. अगर गेंद पिच पर सीम होती है तो दोनों टीमों के बल्लेबाजों के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है.'

टेस्ट क्रिकेट में भारत का योगदान काफी

उन्होंने कहा, 'लेकिन भारत ने टेस्ट क्रिकेट के लिए भी शानदार योगदान दिया है. ऐसा उसने सभी फॉर्मेट के साथ किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका टेस्ट प्रदर्शन शानदार था. 36 पर ऑल आउट होने के बाद जो वापसी की, वह कमाल की थी. उन्होंने शानदार वापसी की और टेस्ट क्रिकेट एक बार फिर जीवंत हो गया. ऑस्ट्रेलिया में उनकी उपलब्धि शानदार थी, खास तौर पर इतने सारे युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने लायक था. यह दिखाता है कि भारत के पास प्रतिभाशाली युवाओं की भरमार है, चाहे कोई भी फॉर्मेट हो.'

कोई भी जीत सकता WTC फाइनल

69 साल के हेडली (Richard Hadlee) ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून तक साउथैम्पटन में होने वाली आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में किसी भी टीम को जीत का दावेदार नहीं माना, क्योंकि यह मुकाबला तटस्थ स्थान पर खेला जाना है. हेडली ने कहा, 'टेस्ट चैंपियनशिप एक मुकाबला है. हां, यह फाइनल है लेकिन मुझे नहीं लगता कि दोनों में से कोई भी टीम इसे लेकर ज्यादा परेशान होगी. यह मैच एक न्यूट्रल मैदान पर हो रहा है और किसी टीम के पास घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा नहीं होगा.'

Trending news