India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में रोमांच चरम पर पहुंच चुका है. हमेशा की तरह इस बार भी BGT कंट्रोवर्सी देखने को मिली, जिसके केंद्र रहे मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड. मैदान में दोनों प्लेयर्स के बीच जुबानी बहस देखने को मिली. लेकिन मामला तब तूल पकड़ गया जब बात मैदान के बाहर आई. दोनों प्लेयर्स ने इस घटना को लेकर एक-दूसरे के खिलाफ बयान दिए. सिराज पर जुर्माना भी लगा जबकि हेड को फटकार मिली. अब इस मुद्दे पर दिगग्ज रिकी पोंटिंग ने भी चुप्पी तोड़ दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या था मामला?


ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 82वें ओवर में हेड ने सिराज पर डीप स्क्वायर लेग पर छक्का जमाया. वहीं, सिराज ने इसका जवाब दिया और उन्हें बोल्ड कर दिया. विकेट के बाद सिराज आक्रामक नजर आए और ट्रेविस हेड को बाहर जाने का इशारा किया. भारतीय तेज गेंदबाज सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और हेड को फटकार लगाई गई. दोनों खिलाड़ियों को आईसीसी ने एक-एक डिमेरिट अंक भी दिया. अब पोंटिंग ने इसपर क्या कहा है, आईए देखते हैं.


क्या बोले पोंटिंग?


पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू से कहा, 'अब पीछे मुड़कर देखने पर मुझे लगता है कि जिस तरह से यह सब हुआ वह आकस्मिक था. मुझे नहीं लगता कि शुरुआत में कोई दुर्भावना थी. मुझे पता है कि ट्रेविस ने शुरुआत में कहा था कि ‘अच्छी गेंदबाजी की’. सिराज बेशक डीप बैकवर्ड स्क्वायर पर छक्का लगने से खुश नहीं था.'


ये भी पढ़ें.. Ajinkya Rahane: 5 इनिंग.. 321 रन, KKR की हो गई चांदी, IPL से पहले प्रचंड फॉर्म में रहाणे


सिराज को लेकर पोंटिंग का रिएक्शन


सिराज को लेकर पोंटिंग ने कुछ खरा रिएक्शन नहीं दिया. उन्होंने कहा, 'यह इतनी बड़ी बात नहीं थी. मैं उस समय कमेंट्री बॉक्स में था. जैसे ही मैंने विदाई देते हुए देखा तो मैं सिराज के लिए चिंतित हो गया. मुझे पता है कि अंपायर ऐसी चीजों पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं. अंपायर और रेफरी को ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा करते हुए विदाई देते हुए देखना पसंद नहीं है.' अब देखना होगा कि दोनों प्लेयर्स 14 दिसंबर से शुरू हो रहे टेस्ट में किस तरह से खेलते दिखते हैं.