Rishabh Pant Flop Batting: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 0-1 से गंवानी पड़ी. भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. फिर भी टीम मैनेजमेंट उन्हें प्लेइंग इलेवन में लगातार मौके दे रहा है. दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने टी20 क्रिकेट में खराब बैटिंग पर उनसे सवाल पूछा, जिस पर ऋषभ पंत कुछ नाराज नजर आए. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऋषभ पंत ने दिया ये जबाव 


ऋषभ पंत ने मैच से पूर्व प्राइम वीडियो पर हर्षा भोगले से कहा, 'रिकॉर्ड तो मात्र एक संख्या है. मेरा सफेद गेंद रिकॉर्ड उतना खराब नहीं है.' जब हर्षा भोगले ने कहा कि वह सिर्फ लाल और सफेद बॉल की तुलना कर रहे थे, लेकिन पंत इस तुलना से सहमत नहीं थे. उन्होंने कहा, 'तुलना मेरे जीवन का हिस्सा नहीं है. मैं अभी 24-25 साल का हूं जब मैं 30-32 साल का हो जाऊं तब आप तुलना कर सकते हैं. उससे पहले तुलना करने का कोई फायदा नहीं है.'



पंत को ओपनिंग करना है पसंद 


ऋषभ पंत ने कहा, 'मैं टी 20 में ओपन करना चाहूंगा और वनडे में मैं नंबर चार या पांच पर खेलना चाहूंगा. टेस्ट में मैं पांच नंबर पर ही बल्लेबाजी करता हूं. स्वाभाविक है कि जब आप अलग पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हैं तो गेम प्लान बदलते रहते हैं. 



कोच और कप्तान करेंगे तय 


उन्होंने कहा, 'लेकिन साथ ही कोच और कप्तान क्या सोचते हैं कि टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ क्या है जहां खिलाड़ी अपना सर्वाधिक योगदान दे सकता है. मुझे जो भी मौका दिया जाएगा, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा.'


खराब फॉर्म से जूझ रहे पंत 


ऋषभ पंत बुधवार को तीसरे वनडे में मात्र 10 रन बनाकर आउट हो गए. पिछली टी20 सीरीज में पंत ओपनर के रूप में मात्र छह और 11 रन बनाकर आउट हुए जबकि पहला टी20 बारिश से धुल गया था. ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के दौरान दिनेश कार्तिक की जगह टीम में लाए गए पंत तीन और छह रन ही बना पाए थे. इसके बाद उनकी लगातार आलोचना हो रही है.  पंत सफेद बॉल क्रिकेट में अपने कम स्कोरों के कारण लगातार निगरानी में हैं. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं