Ind vs Eng: Rishabh Pant का बड़ा कारनामा, ध्वस्त किए युवराज और धोनी के ये बड़े रिकॉर्ड्स
Advertisement

Ind vs Eng: Rishabh Pant का बड़ा कारनामा, ध्वस्त किए युवराज और धोनी के ये बड़े रिकॉर्ड्स

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी तूफानी पारी में 3 चौके और 7 छक्के जमाए थे. इसी के हाथ ही ऋषभ पंत ने बड़ा कारनामा करते हुए युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए. ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तरफ से एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Rishabh Pant

पुणे: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भले ही भारत को 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टीम इंडिया (Team India) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी के बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए. पुणे में खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 40 गेंदों में 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

  1. ऋषभ पंत ने ध्वस्त किए युवराज और धोनी के रिकॉर्ड्स
  2. युवराज और धोनी ने 6-6 छक्के लगाए
  3. पंत ने 40 गेंदों में 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली
  4.  

ऋषभ पंत ने ध्वस्त किए युवराज और धोनी के रिकॉर्ड्स

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी तूफानी पारी में 3 चौके और 7 छक्के जमाए थे. इसी के हाथ ही ऋषभ पंत ने बड़ा कारनामा करते हुए युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए. ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तरफ से एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

युवराज और धोनी ने 6-6 छक्के लगाए

ऋषभ पंत ने इस मामले में युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा 6-6 छक्के लगाए थे. बता दें कि ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के जरिए लंबे समय बाद ODI टीम में वापसी की है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इससे पहले आखिरी वनडे 14 जनवरी 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौर पर भी पंत को वनडे मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. सभी को उम्मीद थी कि चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

 

Trending news