इस पूर्व Wicket Keeper ने कहा- भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने का दम रखते हैं Rishabh Pant
Advertisement

इस पूर्व Wicket Keeper ने कहा- भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने का दम रखते हैं Rishabh Pant

पंत (Rishabh Pant) ने भारत के लिए 18 में से 14 टेस्ट विदेश में खेले हैं, जबकि चार टेस्ट भारत में खेले हैं. मोरे ने कहा, 'पंत ने कुछ अच्छे कैच लपके और शानदार स्टंपिंग की. हालांकि उन्होंने कुछ मौके गंवाए, लेकिन वह सिर्फ 23 साल के हैं और उनमें सुधार की गुंजाइश है, जिससे वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बन सकते हैं.' 

Rishabh Pant (File)

नई दिल्ली: भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे ने युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तारीफ करते हुए कहा है कि वह 100 टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई (Chennai) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में विकेट के पीछे काफी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने इसके साथ ही पहली पारी में नाबाद 58 रन भी बनाए थे.

  1. किरण मोरे ने कहा- 100 टेस्ट खेल सकते हैं पंत
  2. शानदार फॉर्म में चल रहे हैं ऋषभ पंत 
  3. पंत ने भारत के लिए 18 में से 14 टेस्ट विदेश में खेले
  4.  

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने जब 17 साल की उम्र में 21 सितंबर 2014 को दिल्ली की ओर से खेलते हुए अंडर-19 ऑल इंडिया वनडे इंविटेशन टूर्नामेंट में बड़ौदा क्रिकेट संघ के खिलाफ मुकाबले में 133 गेंदों में आठ छक्के और 22 चौकों की मदद से 186 रन बनाए थे तो उनकी इस पारी से मोरे काफी प्रभावित हुए और उन्होंने पंत का नाम अपने मोबाइल पर नोट कर लिया था.

किरण मोरे (Kiran More) ने कहा, 'जब भी मैं किसी टैलेंटेड लड़के को देखता हूं, मेरी आदत है कि मैं उसका नंबर नोट कर लेता हूं. जब मैंने पंत को देखा तो मैंने अपने आप से कहा कि यह लंबी रेस का घोड़ा है. अब मैं कहता हूं कि पंत 100 टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर हैं. सिर्फ इसलिए नहीं कि उन्होंने मंगलवार को विकेट के पीछे शानदार काम किया था.'

कुछ विशेषज्ञों ने जहां पंत (Rishabh Pant) की क्षमता पर सवाल खड़े किए थे वहीं, मोरे का कहना है कि उन्हें पंत के कौशल और क्षमता पर कभी कोई शक नहीं था. पंत के साथ बेंगलुरु के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में काम कर चुके मोरे ने कहा, सभी ने उनके विकेटकीपिंग पर सवाल खड़े किए थे, लेकिन मुझे कभी कोई शक नहीं था. जब आप उन्हें भारत में खेलने का मौका नहीं देंगे तो वह कैसे सीखेगा. विदेश में खेलना भारत में खेलने से ज्यादा कठिन है. टर्निंग पिचों पर विकेटकीपर का दायित्व अहम होता है. सभी ने देखा है कि पंत क्या कर सकते हैं.'

पंत (Rishabh Pant) ने भारत के लिए 18 में से 14 टेस्ट विदेश में खेले हैं, जबकि चार टेस्ट भारत में खेले हैं. मोरे ने कहा, 'पंत ने कुछ अच्छे कैच लपके और शानदार स्टंपिंग की. हालांकि उन्होंने कुछ मौके गंवाए, लेकिन वह सिर्फ 23 साल के हैं और उनमें सुधार की गुंजाइश है, जिससे वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बन सकते हैं.' पंत ने 18 टेस्ट मुकाबलों में 44.85 के औसत से 1256 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट में दो शतक और छह अर्धशतक जड़े हैं.

Trending news