IND vs AUS: भारत ने गाबा टेस्ट में कर दिया बड़ा ब्लंडर! रोहित का ये फैसला टीम पर भारी न पड़ जाए
Advertisement
trendingNow12558756

IND vs AUS: भारत ने गाबा टेस्ट में कर दिया बड़ा ब्लंडर! रोहित का ये फैसला टीम पर भारी न पड़ जाए

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करने के रोहित शर्मा के फैसले पर सवाल उठाए हैं. इस दिग्गज पेसर को लगता है कि भारत ने पहले गेंदबाजी चुनकर बड़ी गलती कर दी है.

IND vs AUS: भारत ने गाबा टेस्ट में कर दिया बड़ा ब्लंडर! रोहित का ये फैसला टीम पर भारी न पड़ जाए

IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और मेजबान टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया. पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हो सका, क्योंकि बारिश ने ऐसा खलल डाला कि खेल रद्द करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28/0 है. उसके ओपनर नाथन मैकस्वीनी और उस्मान ख्वाजा नाबाद हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने रोहित के टॉस जीतकर फील्डिंग करने के फैसले पर सवाल उठाए हैं. इस दिग्गज पेसर को लगता है कि भारत ने पहले गेंदबाजी चुनकर गलती कर दी है.

भारत ने कर दी गलती!

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज पेसर ब्रेट ली ने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत ने इस टेस्ट में पहले गेंदबाजी करके गलती की है. मैच आगे बढ़ने के साथ पिच सख्त होती जाएगी और बल्लेबाजी मुश्किल होती जाएगी. बाकी की पारी में बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ेगा और चौथी पारी में बल्लेबाजी करना यहां कभी आसान नहीं होता. भारत के शीर्ष बल्लेबाज़ संघर्ष कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के लिए उन पर दबाव बनाना अच्छा होगा.'

रोहित का क्या मानना?

टॉस जीतने के बाद फील्डिंग चुनकर भारतीय कप्तान ने कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. थोड़ा बादल छाए हुए हैं और थोड़ी घास भी है. साथ ही पिच थोड़ी नरम भी लग रही है. हम परिस्थितियों का सबसे अच्छा उपयोग करना चाहते हैं. बहुत सारा क्रिकेट खेला जाना है, दोनों टीमों ने पिछले दो मैचों में अच्छा क्रिकेट खेला है. हमारे लिए ये बड़ा मैच है. हम वही करेंगे जो हमसे अपेक्षित है. हम अच्छा क्रिकेट खेलेंगे, हम समझते हैं कि कुछ मोमेंट कैद करने होंगे. हमने पिछले मैच में ऐसा नहीं किया था, जिसकी वजह से हम हार गए. खिलाड़ी मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, हम यहां आकर खेलने के लिए उत्सुक हैं.'

दो बदलाव के साथ उतरा भारत

भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए, जिसमें रविचंद्रन अश्विन और हर्षित राणा की जगह रवींद्र जडेजा और आकाश दीप को शामिल किया गया. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड की जगह जोश हेजलवुड को शामिल किया गया. भारत ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 295 रनों से पहला मैच जीतकर सीरीज की शुरुआत की, जिसके बाद मेजबान टीम ने एडिलेड ओवल में भारत को 10 विकेट से हराकर वापसी की और सीरीज बराबर की.

Trending news