CSK vs PBKS: बतौर कप्तान पहले ही सीजन ऋतुराज के नाम अनचाहा रिकॉर्ड, इस रेयर लिस्ट से जुड़े
Advertisement
trendingNow12235777

CSK vs PBKS: बतौर कप्तान पहले ही सीजन ऋतुराज के नाम अनचाहा रिकॉर्ड, इस रेयर लिस्ट से जुड़े

आईपीएल 2024 से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और युवा ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी गई. बतौर कप्तान पहला आईपीएल सीजन खेल रहे ऋतुराज ने अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड कर लिया.

CSK vs PBKS: बतौर कप्तान पहले ही सीजन ऋतुराज के नाम अनचाहा रिकॉर्ड, इस रेयर लिस्ट से जुड़े

Ruturaj Gaikwad: पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 53वां मैच खेला गया. इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीता और चेन्नई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. इस टॉस के साथ ही ऋतुराज के नाम बतौर कप्तान एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. धोनी के कप्तानी से हटने के फैसले के बाद ऋतुराज को चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कमान मिली. ऋतुराज का बतौर कप्तान यह पहला आईपीएल सीजन है. वह आईपीएल के एक सीजन में शुरुआती 11 मैच खेलते हुए सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले संयुक्त रूप से पहले कप्तान बन गए हैं.

ऋतुराज के नाम अनचाहा रिकॉर्ड

ऋतुराज गायकवाड़ ने पंजाब के खिलाफ इस सीजन का अपना 11वां मैच खेला. वह किसी आईपीएल सीजन के शुरुआती 11 मैचों में सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले संजू सैमसन के साथ संयुक्त रूप से पहले कप्तान बन गए हैं. संजू सैमसन ने 2022 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए शुरुआती 11 मैचों में 10 टॉस हारे थे. इस सीजन ऋतुराज 10 बार टॉस हार चुके हैं. ऋतुराज इस सीजन सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तान भी हैं.

आईपीएल सीजन के पहले 11 मैचों में सबसे ज्यादा टॉस हारे

10- 2022 में राजस्थान रॉयल्स
10- 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स
9 - 2011 में मुंबई इंडियंस
9 - 2013 में दिल्ली कैपिटल्स

CSK ने जीता मैच

इस मैच को ऋतुराज गायकवाड़ की CSK ने जीत लिया. इस जीत के साथ टीम को पॉइंट्स टेबल में भी फायदा हुआ है. टीम टॉप-4 में पहुंच गई है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए. जडेजा के बल्ले से 43 रन की अहम पारी देखने को मिली. टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों का घटिया प्रदर्शन रहा, जिसके चलते टीम पूरे ओवर खेलकर 9 विकेट पर 139 रन ही बना सकी. चेन्नई 12 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई है, जबकि हार के साथ पंजाब की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है. पंजाब किंग्स की यह सीजन में 7वीं हार है. टीम 8 अंकों के साथ 8वें पायदान पर है.

Trending news