Ryan Campbell Heart Attack: अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा ये दिग्गज क्रिकेटर, बेहद गंभीर बनी हुई है हालत
Advertisement

Ryan Campbell Heart Attack: अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा ये दिग्गज क्रिकेटर, बेहद गंभीर बनी हुई है हालत

नीदरलैंड के कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रेयान कैंपबेल (Ryan Campbell) की दिल का दौरा पड़ने के करीब एक सप्ताह बाद भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. उनका ब्रिटेन के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है.

फोटो (file)

Ryan Campbell Heart Attack: नीदरलैंड के कोच रेयान कैंपबेल (Ryan Campbell) की दिल का दौरा पड़ने के करीब एक सप्ताह बाद भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. उनका ब्रिटेन के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है. 'ईएसपीएनक्रिकइंफो' के अनुसार, कैंपबेल के परिवार ने शुक्रवार को बयान जारी कर उनकी स्थिति के बारे में अवगत कराया. ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज को पिछले शनिवार को दिल का दौरा पड़ा था.

रयान की हालत अभी भी गंभीर

परिवार ने बयान में कहा, ‘रेयान (Ryan Campbell) को पिछले सप्ताह के आखिर में दिल का दौरा पड़ा. उनका ब्रिटेन के रॉयल स्टोक यूनिवर्सिटी अस्पताल में उपचार चल रहा है जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. चिकित्सक उनकी स्थिति पर 24 घंटे निगरानी रखे हुए हैं.’ बयान के अनुसार, ‘वह अधिकतर समय बेहोश रहते हैं और इस सप्ताह के आखिर तक ऐसी स्थिति बने रहने की संभावना है. हम अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं.’

शनिवार को पड़ा था दिल का दौरा

शनिवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद 50 वर्षीय कैंपबेल (Ryan Campbell) को आईसीयू में भर्ती कराया गया था. ब्रिटेन में अपने परिवार के साथ रह रहे कैंपबेल को सीने में दर्द और सांस लेने में कठिनाई महसूस हुई थी. कैंपबेल नीदरलैंड की टीम के न्यूजीलैंड दौरे के बाद यूरोप लौट गये थे. उन्हें जनवरी 2017 में नीदरलैंड का कोच नियुक्त किया गया था. एक खिलाड़ी के रूप में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और हांगकांग दोनों का प्रतिनिधित्व किया था.

उन्होंने आईसीसी टी20 विश्व कप 2016 में हांगकांग का प्रतिनिधित्व किया था. वह 44 साल 30 दिन में इस फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे.

Trending news