England Cricket: जेम्स एंडरसन 150 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने इसके साथ उन्होंने टेस्ट मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने की उपलब्धि भी हासिल की.
Trending Photos
सेंचुरियन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरस (James Anderson) ने टेस्ट क्रिकेट में एक साथ दो खास मुकाम हासिल कर लिए हैं. मेजबान दक्षिण अफ्रीका के साथ (South Africa vs England) शुरू हुए टेस्ट मैच खेलने के बाद एंडरसन 150 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए. इसके साथ ही एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में पहली गेंद पर ही विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज भी बने.
एशेज बाद वापसी की है एंडरसन ने
एंडरसन ने यहां सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर गुरुवार से मेजबान दक्षिण अफ्रीका के साथ शुरू हुए पहले टेस्ट में एंडरसन ने 150 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बनने की उपलब्धि हासिल की. एंडरसन ने अपना अंतिम टेस्ट एशेज सीरीज में खेला था, लेकिन इसके बाद वो चोटिल हो गए थे. वह लंबे समय बाद टेस्ट में लौटे हैं.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली को विस्डन ने दशक के 5 बेस्ट क्रिकेटर में किया शामिल, ऐसे की तारीफ
एल्गर का विकेट लेते ही हासिल की दूसरी उपलब्धि
चोट के बाद क्रिकेट में लौटे एंडरसन ने मैच की पहली गेंद पर ही डीन एल्गर को आउट कर दिया. इसके साथ ही वे टेस्ट क्रिकेट में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पांचवे गेंदबाज बन गए. एंडरसन से पहले श्रीलंका के सुरंगा लकमल, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन यह मुकाम हासिल कर चुके हैं. इनमें से लकमल दो बार ऐसा कर चुके हैं.
James Anderson is back in the England line-up and he has already reached a milestone!
Talk about prolific #SAvENG pic.twitter.com/VdY1iv2bO1
— ICC (@ICC) December 26, 2019
150 टेस्ट खेलने वाले 9वें खिलाड़ी
उनके टीम साथी स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरे ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं. ब्रॉड ने अब तक 135 टेस्ट मैच खेले हैं. वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वाल्श इस मामले में 132 टेस्ट मैचों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. 37 साल के एंडरसन इस मुकाम को छूने वाले नौवें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बन गए हैं.
सचिन, कालिस वॉ भी खेल चुके हैं 150 से ज्यादा टेस्ट
उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस, भारत के सचिन तेंदुलकर, आस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ जैसे खिलाड़ी इस सूची में पहले ही जगह बना चुके हैं. एंडरसन ने 20 साल की उम्र में टेस्ट पदार्पण किया था. उनका कहना है कि वह 2021 की एशेज सीरीज तक खेलना जारी रखना चाहते हैं.
(इनपुट आईएएनएस/एएनआई)