Christmas: क्रिसमस के मौके पर सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण ने अपने फैंस को खास बधाई संदेश दिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश भर में इस समय क्रिसमस का त्यौहार मनाया जा रहा है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इस मौके पर अपने फैंस को बधाई दी है. तेंदुलकर के अलावा वीवीएस लक्ष्मण,रवींद्र जडेजा, और गौतम गंभीर ने भी क्रिकेट फैंस को क्रिसमस पर बधाई दी.
क्रिसमस का त्यौहार साल 25 दिसंबर को जीजस क्राइस्ट की जन्मदिवस के तौर पर मनाया जाता है. क्रिस्चियन समुदाय के अलावा भी इस दुनिया भर के लोगों द्वारा मनाया जाता है. इस त्यौहार पर तोहफे आदान प्रदान करने की परंपरा है. इस साथी इस मौके प शांति और संपन्नता के संदेश भी दिए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी मैच में नहीं खेले बुमराह, 'क्या खुद 'दादा' ने किया था मना?'
तेंदुलकर ने ट्विटर पर शेयर किए अपने खास संदेश में फैंस से कहा, "सभी को क्रिकमस की शुभकामनाएं, हम सभी के हृदय और जीवन में इस बार क्रिसमस बहुत सी खुशियां लाए. मुझे आशा है कि आप इस मौके पर अपने परिवार और मित्रों के साथ बेहतरीन समय गुजारेंगे."
Wishing everyone a Merry Christmas
May this Christmas bring lots of happiness to our hearts and homes. I hope you have a wonderful time with family and friends. pic.twitter.com/2mquflBDlv— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 25, 2019
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी क्रिसमस के मौके पर क्रिकेट फैंस को बधाई संदेश दिया. लक्ष्मण ने अपने संदेश में कहा, "क्रिसमस की शुभकामनाएं, आप सभी के लिए क्रिसमस में बहुत सारा आनंद और खुशीहाली हो."
Wishing all of you a Christmas filled with whole lot of fun and cheer. #MerryChristmas pic.twitter.com/DilAgLtM05
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) December 25, 2019
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी क्रिकेट फैंस को क्रिसमस पर बधाई दी. जडेजा ने अपने संदेश में कहा, "मेरी क्रिसमस, इस उत्सवपूर्ण मौसम में आपको शांति और सम्पन्न्ता की शुभकामनाएं. "
Merry Christmas.Wishing you peace and prosperity this festive season. pic.twitter.com/FL0waxC67l
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) December 24, 2019
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और सांसद गौतम गंभीर ने भी देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं. गंभीर ने अपनी पत्नी का संदेश रीट्वीट किया. इस ट्वीट कीतस्वीर में गंभीर की पत्नी और बच्चे दिखाई दे रहे हैं.
Merry Christmas pic.twitter.com/3sLxRMZHCc
— natasha gambhir (@natashagambhir2) December 25, 2019
देश आज क्रिसमस के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारीवाजपेयी की 95वीं जयंती भी मना रहा है.