शरद पवार से सचिन तेंदुलकर की आधे घंटे तक मुलाकात, सामने आई पर्दे के पीछे की ये कहानी
Advertisement

शरद पवार से सचिन तेंदुलकर की आधे घंटे तक मुलाकात, सामने आई पर्दे के पीछे की ये कहानी

सचिन तेंदुलकर ने NCP प्रमुख शरद पवार से उनके आवास 'सिल्वर ओक' पर मुलाकात की.

यह मुलाकात करीब आधे घंटे तक हुई. (फाइल फोटो)

मुंबई: पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार से उनके आवास 'सिल्वर ओक' पर मुलाकात की. एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. उन्होंने बताया कि दोनों के बीच यह मुलाकात करीब आधे घंटे तक हुई और इस दौरान राजनीति पर कोई चर्चा नहीं हुई.

पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि सचिन ने पुलवामा हमले के बाद वर्ल्डकप में पाकिस्तान के साथ मैच खेलने का पक्ष लिया था, जिस पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के समर्थकों ने उन्हें ट्रोल किया था. हालांकि शरद पवार ने सचिन का बचाव किया था और उसी पृष्ठभूमि में यह शिष्टाचार मुलाकात हुई.

सौरव गांगुली से उलट PAK से खेलने के पक्ष में सचिन, बोले- मैं उन्हें फ्री में 2 अंक नहीं दे सकता

पुलवामा हमले के बाद जब यह मांग उठ रही थी कि भारत को आगामी वर्ल्डकप में पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिये तब तेंदुलकर ने कहा था कि वह पाकिस्तान को बिना मैच खेले दो अंक देने के पक्षधर नहीं हैं.

इस दौरान जब सचिन की आलोचना हो रही थी तो पवार ने यह कहते हुए उनका बचाव किया था कि तेंदुलकर पर हमला करने वालों को यह याद रखना चाहिये कि उन्होंने पाकिस्तान को पीटकर ही अपना करियर शुरू किया था.

Trending news