ISPL के दूसरे सीजन की नीलामी शुरू, सचिन तेंदुलकर का आया रिएक्शन, बोले- रिजल्ट काफी अच्छा रहा..
ISPL: इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के सीजन-2 के लिए ऑक्शन का आगाज हो चुका है. टीमें आगामी सीजन के लिए नीलामी में अपने खेमें को मजबूत करने के लिए तैयार हैं. `गॉड ऑफ क्रिकेट` सचिन तेंदुलकर ने इस टी10 लीग के लिए अपनी प्रतिक्रिया दी.
ISPL: इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के सीजन-2 के लिए ऑक्शन का आगाज हो चुका है. टीमें आगामी सीजन के लिए नीलामी में अपने खेमें को मजबूत करने के लिए तैयार हैं. पहले सीजन युवा खिलाड़ियों ने इस लीग में अपना दमखम दिखाया. भारत में क्रिकेट के टैलेंट को निखारने के लिए यह टूर्नामेंट एक एक्सपेरीमेंट था. दूसरे सीजन की नीलामी से पहले 'गॉड ऑफ क्रिकेट' सचिन तेंदुलकर ने इस टी10 लीग के लिए अपनी प्रतिक्रिया दी.
ISPL से जुड़े हैं सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर आईएसपीएल से जुड़े हुए हैं. सचिन तेंदुलकर को टूर्नामेंट की कोर कमेटी का सदस्य चुना गया था. सीजन-2 की नीलामी का आगाज हुआ और सचिन ने ट्रॉफी का अनावरण किया. इससे पहले सचिन ने अपना रिएक्शन भी दिया. उन्होंने पहले सीजन पर भी प्रतिक्रिया दी और बताया कि इसका रिस्पॉन्स कैसा रहा.
क्या बोले सचिन?
सचिन ने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग-सीजन 2 पर 'टूर्नामेंट की प्रतिक्रिया शानदार रही है. 30 लाख से अधिक पंजीकरण सभी महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों के बीच ISPL खेलने की उत्सुकता और उत्साह को दर्शाते हैं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं. यह नीलामी एक बड़ा क्षण है. मुझे पता है कि खिलाड़ियों ने वास्तव में कड़ी मेहनत की है, कुछ चुने जाएंगे, कुछ दुर्भाग्य से छूट सकते हैं. लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि खेल के प्रति अपने जुनून और प्यार को जारी रखें...'
ये भी पढ़ें.. डॉन ब्रैडमैन का सबसे बड़ा 'गुनहगार', नहीं बनने दिया तिहरा शतक तो करियर पर गिरी गाज
355 खिलाड़ी हो रहे शामिल
आईएसपीएल ऑक्शन में 355 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. इन प्लेयर्स को ट्रायल के जरिए 55 अलग-अलग शहरों से सेलेक्ट किया गया है. पिछले सीजन में टाइगर्स ऑफ कोलकाता ने जीता था. फाइनल में इस टीम ने मांझी मुंबई को करारी शिकस्त दी थी.