Sachin Tendulkar: ICC ने ट्वीट कर सचिन के साथ की मस्ती, अब मास्टर ब्लास्टर के जवाब ने लूट ली महफिल
Advertisement

Sachin Tendulkar: ICC ने ट्वीट कर सचिन के साथ की मस्ती, अब मास्टर ब्लास्टर के जवाब ने लूट ली महफिल

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम 201 विकेट लेने का रिकॉर्ड है.

Sachin Tendulkar: ICC ने ट्वीट कर सचिन के साथ की मस्ती, अब मास्टर ब्लास्टर के जवाब ने लूट ली महफिल

Sachin Tendulkar: वर्ल्ड क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शुमार रहे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने हाल ही में 24 अप्रैल को अपना 49वां जन्मदिन मनाया था. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के जन्मदिन के मौके पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने उन्हें बड़े ही मजेदार अंदाज में बधाई देते हुए एक ट्वीट किया था, जिस पर अब मास्टर ब्लास्टर के जवाब ने महफिल लूट ली है. 

ICC ने ट्वीट कर सचिन के साथ की मस्ती

दरअसल,  सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के जन्मदिन के मौके पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारत के अब तक के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक, लेकिन एक एंटरटेनिंग ऑकेशनल गेंदबाज भी. जन्मदिन मुबारक हो सचिन तेंदुलकर.' ICC ने अपने इस ट्वीट के जरिए सचिन तेंदुलकर के बॉलिंग टैलेंट पर भी मजेदार कमेंट किया है.

अब मास्टर ब्लास्टर के जवाब ने लूट ली महफिल

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के इस ट्वीट के बाद अब सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी जबरदस्त जवाब दिया है. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ICC को जवाब देते हुए लिखा, 'विकेट लेना भी रन बनाने जितना ही मजेदार था. शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.' सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के इस जवाब ने महफिल लूट ली. 

सचिन तेंदुलकर का शानदार रिकॉर्ड 

मास्टर ब्लास्टर ने अपने करियर के दौरान वनडे में 15,921 और टेस्ट में 18,426 रन बनाए हैं. सभी प्रारूपों को मिलाकर सचिन के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम 201 विकेट लेने का रिकॉर्ड है.

Trending news