किसी बाहरी को यह बताने की जरूरत नहीं कि हमें क्या करना है, अफरीदी को सचिन तेंदुलकर का जवाब
Advertisement

किसी बाहरी को यह बताने की जरूरत नहीं कि हमें क्या करना है, अफरीदी को सचिन तेंदुलकर का जवाब

कैफ ने कहा, "पैसा बोलता है. अगर पाकिस्तानी खिलाड़ी अब भी आईपीएल में खेल रहे होते तो अफरीदी ऐसी टिप्पणी नहीं करता." 

किसी बाहरी को यह बताने की जरूरत नहीं कि हमें क्या करना है, अफरीदी को सचिन तेंदुलकर का जवाब

मुंबई: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने शाहिद अफरीदी को करारा जवाब दिया है. तेंदुलकर ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि हमारे पास क्षमतावान लोग हैं, जिनके पास देश को अच्छी तरह से चलाने की क्षमता है. हमारे मामलों में किसी भी बाहरी व्यक्ति को यह जानने या बताने की जरूरत नहीं है कि हमें क्या करना है. गौरतलब है कि अफरीदी ने बीते मंगलवार को भारत के खिलाफ कश्मीर और भारतीय सेना को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किए थे. अफरीदी के ट्वीट पर पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है.  

उधर, भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और गीतकार जावेद अख्तर ने शाहिद अफरीदी पर पलटवार किया है. क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी अफरीदी का मजाक उड़ाया था. रैना ने ट्विटर पर अफरीदी को जवाब दिया.

मूल रूप से कश्मीर के रैना ने लिखा, ‘‘कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा. कश्मीर वह पवित्र भूमि है जहां मेरे पूर्वजों का जन्म हुआ. मुझे उम्मीद है कि शाहिद अफरीदी पाकिस्तानी सेना से हमारे कश्मीर में आतंकवाद एवं परोक्ष युद्ध रोकने को कहेंगे. हम शांति चाहते हैं, रक्तपात और हिंसा नहीं.’’ 

जावेद अख्तर ने भी ऐसे ही विचार व्यक्त किए. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ प्रिय अफरीदी, चूंकि आप ऐसा शांतिपूर्ण जम्मू- कश्मीर देखना चाहते हैं जहां मानवाधिकारों का कोई उल्लघंन ना होता हो, कृपया आप इस बात पर ध्यान देंगे कि पाकिस्तानी आतंकी घुसपैठ बंद कर दें और उनके प्रशिक्षण शिविर बंद कर पाक सेना अलगाववादियों की मदद करनी रोक दे. इससे समस्या के हल में बड़ी मदद मिलेगी.’’ 

पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने कहा कि अगर पाकिस्तानी क्रिकेटर अब भी आईपीएल में खेल रहे होते तो अफरीदी ने टिप्पणी नहीं की होती. कैफ ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘पैसा बोलता है. अगर पाकिस्तानी खिलाड़ी अब भी आईपीएल में खेल रहे होते तो लगता नहीं कि अफरीदी ऐसी टिप्पणी करता. इसके बजाय उन कारणों की निंदा करने की सख्त जरूरत है जिससे पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं मिली है (और ये कारण हैं) पाकिस्तान से आतंकवादियों की घुसपैठ और पाकिस्तान का अलगाववादियों को समर्थन.’’ कैफ ने कहा, ‘‘ हम शांति और प्यार चाहते हैं लेकिन शांति दोनों तरफ से ही स्थापित हो सकती है.’’

fallback

इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि देशहित उनके लिए सर्वोपरि है. ‘‘एक भारतीय के रूप में आप वही कहना चाहते हैं जो आपके देश के लिए सबसे अच्छा है और मेरे हित हमेशा हमारे देश के फायदे से जुड़े हैं. अगर कोई चीज इसका विरोध करती है तो मैं यकीनन कभी इसका समर्थन नहीं करूंगा.’’ 

पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि अफरीदी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने मुंबई में कहा, ‘‘ मेरे पास उसके लिए कोई समय नहीं है. वह कौन है? हम उसे महत्व क्यों दे रहे हैं. हमें इस तरह के लोगों को महत्व नहीं देना चाहिए. अगर दुनिया के एक कोने में बैठा कोई व्यक्ति कुछ कहता है तो मुझे लगता है कि सबसे अच्छा होगा कि इस पर प्रतिक्रिया न दी जाए.’’ 

Trending news