स्टेडियम में दिखीं सारा तेंदुलकर तो शुभमन गिल की होने लगी चर्चा, वायरल हो गई तस्वीर
Advertisement
trendingNow12557941

स्टेडियम में दिखीं सारा तेंदुलकर तो शुभमन गिल की होने लगी चर्चा, वायरल हो गई तस्वीर

Sara Tendulkar Shubman Gill: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर शनिवार को ब्रिस्बेन के गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन स्टैंड में देखी गईं. सारा स्टैंड से चीयर कर रही थीं और उनके पीछे की सीटों पर पूर्व क्रिकेटर जहीर खान और हरभजन सिंह बैठे थे.

स्टेडियम में दिखीं सारा तेंदुलकर तो शुभमन गिल की होने लगी चर्चा, वायरल हो गई तस्वीर

Sara Tendulkar Shubman Gill: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर शनिवार को ब्रिस्बेन के गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन स्टैंड में देखी गईं. सारा स्टैंड से चीयर कर रही थीं और उनके पीछे की सीटों पर पूर्व क्रिकेटर जहीर खान और हरभजन सिंह बैठे थे. हालांकि, पहले दिन ज्यादा खेल नहीं हो पाया क्योंकि भारी बारिश के कारण 13.2 ओवर ही फेंका जा सका. सारा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

शुभमन को डेट कर रहीं सारा?

सारा की तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए फैंस शुभमन गिल की चर्चा करने लगे. सारा ने कथित तौर पर शुभमन गिल को डेट किया है. ऐसी चर्चा थी कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं. सारा को कई ऐसे मैचों के दौरान स्टेडियम में देखा गया है जब शुभमन खेल रहे होते हैं. हालांकि, पिछले दिनों यह खबर आई थी कि सारा और शुभमन के बीच अब कुछ भी सही नहीं है और दोनों कथित पर एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: 490 मिनट...525 बॉल और महारिकॉर्ड, कौन हैं टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज?

क्या शुभमन से मिलने गईं सारा?

सारा को अब ब्रिस्बेन में देखकर फैंस ऐसी चर्चा फिर करने लगे हैं कि क्या दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया है? क्या सारा ब्रिस्बेन में शुभमन से मिलने गई हैं? क्या सारा और शुभमन एक-दूसरे को फिर से प्यार करने लगे हैं? फैंस सोशल मीडिया पर ऐसी बाते उठा रहे हैं. हालांकि, सारा और शुभमन की ओर से इस बारे में अब तक कुछ नहीं कहा गया है. अब देखना है कि दोनों एक-दूसरे को डेट करते हैं या नहीं.

 

 

 

ये भी पढ़ें: रिटायरमेंट का नाटक...इमाद वसीम के बाद अब इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने फिर लिया संन्यास, टीम से निकाला गया था बाहर

शुभमन गिल के लिए एक लकी चार्म हैं सारा

2023 वनडे वर्ल्ड कप में सारा की मौजूदगी में गिल ने कई मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया. विश्व कप में गिल रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे और उस संस्करण में उन्होंने 354 रन बनाए. इसमें चार अर्द्धशतक शामिल हैं. उन्होंने दो अर्धशतक पुणे और मुंबई में लगाए. संयोग से दोनों मैचों में सारा स्टेडियम में मौजूद थीं.

Trending news