Badminton: सात्विक और चिराग ने थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में बनाई जगह
Advertisement
trendingNow1558237

Badminton: सात्विक और चिराग ने थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में बनाई जगह

यह कोरियाई जोड़ीदारों के खिलाफ सात्विक और चिराग की पहली जीत है.

यह कोरियाई जोड़ीदारों के खिलाफ सात्विक और चिराग की पहली जीत है. (फोटो साभार: Twitter/BAI)
यह कोरियाई जोड़ीदारों के खिलाफ सात्विक और चिराग की पहली जीत है. (फोटो साभार: Twitter/BAI)

बैंकॉक: भारत के सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी शुक्रवार को यहां जारी थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. सात्विक और चिराग ने क्वार्टर फाइनल में क्वालीफायर जोड़ीदार चोई सोयू और सियो सेयुंग जेई को को हराया.

गैरवरीय भारतीय जोड़ीदारों ने एक घंटे के करीब चले मुकाबले में 21-17, 17-21, 21-19 से जीत दर्ज की. यह कोरियाई जोड़ीदारों के खिलाफ सात्विक और चिराग की पहली जीत है.

अब फाइनल के लिए सात्विक और चिराग का सामना कोरिया के को सुंग ह्यून और शिन बेक चोल से होगा.

 

Trending news

;