यह कोरियाई जोड़ीदारों के खिलाफ सात्विक और चिराग की पहली जीत है.
Trending Photos
बैंकॉक: भारत के सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी शुक्रवार को यहां जारी थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. सात्विक और चिराग ने क्वार्टर फाइनल में क्वालीफायर जोड़ीदार चोई सोयू और सियो सेयुंग जेई को को हराया.
गैरवरीय भारतीय जोड़ीदारों ने एक घंटे के करीब चले मुकाबले में 21-17, 17-21, 21-19 से जीत दर्ज की. यह कोरियाई जोड़ीदारों के खिलाफ सात्विक और चिराग की पहली जीत है.
s MD Pair @satwiksairaj / @Shettychirag04 are on . Earlier today they confirmed their first semifinal of the year in the #ThailandOpen.
Watch the higlights of the match here
: @bwfmedia @RijijuOffice @Media_SAI @IndiaSports #IndiaontheRise #badminton pic.twitter.com/x14m2YQ0ey— BAI Media (@BAI_Media) August 2, 2019
अब फाइनल के लिए सात्विक और चिराग का सामना कोरिया के को सुंग ह्यून और शिन बेक चोल से होगा.