India vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया को 340 रन का टारगेट दिया है. कंगारू टीम ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे. इसके बाद टीम इंडिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए तो उसे 105 रन की बढ़त मिली.
Trending Photos
India vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया को 340 रन का टारगेट दिया है. कंगारू टीम ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे. इसके बाद टीम इंडिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए तो उसे 105 रन की बढ़त मिली. ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 234 रनों पर सिमट गई. इससे भारत को 340 रन का लक्ष्य मिला. पहली पारी में युवा स्टार नीतीश कुमार रेड्डी ने पहली पारी में शानदार शतक लगाया और टीम इंडिया को संकट से बाहर निकाला.
आलोचकों को दिया करारा जवाब
नीतीश के आत्मविश्वास से भरे जश्न ने भारतीय ड्रेसिंग रूम में लड़ाई की भावना को फिर से जगा दिया. युवा ऑलराउंडर ने सीरीज में अपने बल्ले से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है. चयनकर्ताओं ने जब नीतीश को चुना था तो उनकी काफी आलोचना हो रही थी. यहां तक कि कोच गौतम गंभीर भी सबके निशाने पर आ गए थे. नीतीश ने सभी आलोचकों को गलत साबित कर दिया. उन्होंने इस सीरीज में अब तक कई रिकॉर्ड तोड़े हैं.
कु्ंबले का तोड़ा था रिकॉर्ड
नीतीश रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए नंबर 8 या उससे नीचे के बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए. इससे पहले सबसे ज्यादा रन अनिल कुंबले के नाम थे. उन्होंने एडिलेड में ऐसा किया था. वह 2008 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की कप्तानी कर रहे थे. कुंबले ने तब 87 रन की पारी खेली थी. उस रिकॉर्ड को नीतीश रेड्डी ने तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर टूटे जसप्रीत बुमराह, तोड़ दिया कपिल देव का 41 साल पुराना रिकॉर्ड
सहवाग से निकल गए आगे
नीतीश ने इसके अलावा पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया. नीतीश ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाए वाले क्रिकेटर बन गए. उनके इस सीरीज में 8 छक्के हैं. उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग ने 2003 की सीरीज में 6 छक्के लगाए थे. वहीं, 2014 में पूर्व ओपनर मुरली विजय ने भी 6 छक्के लगाए थे. नीतीश ने दोनों को पीछे छोड़ दिया और उनके पास सीरीज में अपने नंबर को आगे बढ़ाने का मौका है.
ये भी पढ़ें: मेलबर्न में होगा चमत्कार! भारत के पास टेस्ट जीतने का मौका, MCG में ऐसा है रन चेज का रिकॉर्ड
गेल और वॉन की कर ली बराबरी
नीतीश ने सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने के साथ ही वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन की बराबरी भी कर ली. गेल ने 2009 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक सीरीज में 8 छक्के लगाए थे. वहीं, वॉन ने 2002-03 में 8 छक्के उड़ाए थे. नीतीश रेड्डी इस सीरीज में अब एक सिक्स लगाते ही नंबर-1 पर पहुंच जाएंगे.