India vs Bangladesh Test Series: पाकिस्तान को घर में रौंदने के बाद पाकिस्तान का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. भारत दौरे पर बांग्लादेश के खिलाड़ी सबसे बड़ा उलटफेर करने की फिराक में हैं. दूसरी तरफ टीम इंडिया ने भी कमर कस ली है. बीसीसीआई ने 8 सितंबर को 16 सदस्यीय परफेक्ट टीम इंडिया का ऐलान किया. लेकिन बांग्लादेश टीम के एक खिलाड़ी ने विराट कोहली और रोहित शर्मा का सिरदर्द बढ़ा दिया है. काउंटी चैंपियनशिप में बांग्लादेशी ऑलराउंडर बल्लेबाजों का काल साबित हुआ, वो हैं शाकिब अल हसन, जिन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में अपनी गेंदबाजी से डंका बजाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाकिब का शानदार प्रदर्शन


शाकिब अल हसन काउंटी चैंपियनशिप में सरे टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से समरसेट टीम की कमर तोड़कर रख दी. शाकिब ने 29.3 ओवर में 96 रन खर्च किए और 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. शाकिब की गेंदबाजी की बदौलत ही समसेट की टीम स्कोरबोर्ड पर महज 224 रन टांगने में ही कामयाब हो सकी. उन्होंने आर्ची वॉन, टॉम एबेल, जेम्स रेव, लुईस ग्रेगरी और टॉम बेंटन को अपने जाल में फंसाया.


ये भी पढ़ें.. CT 2025: 'टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी..' पूर्व स्पिनर ने खोली अपने देश की पोल, खुद न जाने की दे डाली सलाह


पाकिस्तान में भी मचाई थी तबाही


शाकिब गेंदबाजी में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान 5 विकेट झटके थे. यूं तो शाकिब अपनी बैटिंग से भी विरोधियों को धूल चटाने का माद्दा रखते हैं. लेकिन बल्ले से शाकिब उस लय में नजर नहीं आ रहे हैं. निश्चित तौर पर भारत के खिलाफ दोनों टेस्ट में शाकिब पर सभी की नजरें होंगी. देखना दिलचस्प होगा कि भारत में ये बेहतरीन खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करता नजर आता है. 


भारत-बांग्लादेश सीरीज के लिए दोनों टीमें


भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.


बांग्लादेश- नजमुल हसैन शंटो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकेर अली, तस्किन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राना, तैजुल इस्लाम, महमदुल हसन जॉय, नईम हसन और खालेद अहमद