कोहली और रोहित में से एक खिलाड़ी को पसंद करते हैं शोएब अख्तर, पढ़ें- 8 सवालों के जवाब
Advertisement

कोहली और रोहित में से एक खिलाड़ी को पसंद करते हैं शोएब अख्तर, पढ़ें- 8 सवालों के जवाब

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज ने शोएब अख्तर ने दुलकर से लेकर धोनी तक को लेकर फैंस के सवालों का जवाब दिया.

शोएब अख्तर को तेज गेंदबाजी की प्रेरणा पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तानी के पीएम इमरान खान से मिली.

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक सवाल और जवाब सेशन के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम पर अपने विचार प्रकट किए. उन्होंने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से लेकर महेंद्र सिंह धोनी तक के विषय पर फैंस की राय का जवाब दिया.

भारतीय कप्तान विराट कोहली मौजूदा पीढ़ी में अख्तर के पसंदीदा क्रिकेटर हैं, क्योंकि प्रशंसकों की तरफ से पूछे गए ज्यादातर सवालों के जवाब में अख्तर ने कोहली का नाम लिया. इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी के मसले को लेकर अपनी राय जाहिर की. 15 मिनट तक चले इस सेशन में फैंस ने ट्विटर पर #AskShoaibAkhtar के साथ कई सवाल पूछे, जिनका शोएब ने खुलकर जवाब दिया.

Q. विराट कोहली या रोहित शर्मा में से आप किसे पसंद करते हैं?
A:
कोहली.

fallback

Q. क्या रोहित शर्मा को कप्तान के रूप में विराट कोहली की जगह लेनी चाहिए?
A: इसकी जरूरत नहीं है.

fallback

Q. केन विलियमसन, जो रूट, बाबर आज़म, स्टीव स्मिथ और विराट कोहली में से कौन सर्वश्रेष्ठ है?
A. कोहली.

fallback

Q. महेंद्र सिंह धोनी के लिए सिर्फ एक शब्द ?
A: ''लीजेंड''

fallback

Q. एक सबसे अच्छी चीज जो आपको तेंदुलकर के बारे में पसंद है?
A: खेल के लिए जुनून.

fallback

Q. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2003 में सचिन तेंदुलकर ने आपकी गेंद पर छक्का जड़ा था, उस पर आपका रिएक्शन क्या था?
A: जो होना चाहिए था.

Q. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में से किसे पसंद करते हैं?
A. ऑस्ट्रेलिया.
 

Q. वर्ल्ड कप के फाइनल में अंपायर धर्मसेना ने जानबूझकर गलती की थी?
A: वो एक गलती थी. दबाव सिर्फ खिलाड़ियों पर ही नहीं होता है.

इससे पहले विश्व कप में खराब प्रदर्शन के कारण शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी कप्तानी सरफराज की जमकर आलोचना की थी. खासकर जब भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी.

 

Trending news