नई दिल्ली:  पाकिस्तान के हुकमरानों के अलावा क्रिकेटर्स भी मौका मिलते ही कश्मीर का मुद्दा छेड़ने से बाज नहीं आते. इसमें पाकिस्तान के पू्र्व कप्तान शाहिद अफरीदी का नाम अव्वल है, लेकिन इस बार पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कश्मीर का राग छेड़ा है. हाल ही में अख्तर ने कोरोना वायरस को लेकर चीन पर तंज कसा था. इस बार उन्होंने कोरोना के बहाने कश्मीर मुद्दे को दुनिया के सामने उठाने की हिमाकत की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शोएब ने अपने ताजा ट्वीट में दुनिया से सवाल पूछा है कि लॉकडाउन कैसा लग रहा है. इसके बाद उन्होंने इस सवाल के नीचे कश्मीर का नाम लिख दिया है. अख्तर ने दुनिया भर के बहुत से इलाकों में कोरोना वायरस के चलते एक तरह की लॉक डाउन की स्थिति बन रही है. इसी को लेकर उन्होंने अपने ट्वीट में कश्मीर का मुद्दा छेड़ा है. 


यह भी पढ़ें: Corona के कहर के बीच दुनिया में जारी है क्रिकेट, दूसरे खेलों में भी हो रहे हैं इवेंट


अख्तर ने इशारों में ही कहा है कि कश्मीर में भी लॉकडाउन चल रहा है उन्होंने यह जताने की कोशिश की है कि भारत में कश्मीर में धारा 370 के खात्मे के चलते कोरोना वायरस के असर की तरह लॉकडाउन हो गया. कश्मीर कुछ समय पहले ही धारा 370 के खात्मे के बाद इंटरनेट जैसी सुविधाओं पर पाबंदियां लगाई थी. 



शोएब ने यह कहने की कोशिश की है जिस तरह से कोरोना की वजह से लोग एक जगह से आना जाना तो दूर एक दूसरे से मिल भी नहीं पा रहे हैं, वैसा ही कुछ कश्मीर में हो रहा है. इससे पहले शोएब ने चीन को भी कोरोनावायरस के चलते आड़े हाथों लेने की कोशिश की थी. 



अख्तर को अपने ट्वीट पर तीखे रिएक्शन्स भी मिल रहे हैं. फैंस ने अख्तर से पाकिस्तान की आतंकवादी फैक्ट्री के हालचाल पूछे हैं तो एक फैन ने यह पूछ लिया है कि पाकिस्तान में मैच फिक्सिंग के क्या हाल है.