पाकिस्तान: कोच के बाद अब कई क्रिकेटरों की छुट्टी, मलिक-हफीज भी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर
Advertisement

पाकिस्तान: कोच के बाद अब कई क्रिकेटरों की छुट्टी, मलिक-हफीज भी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर

  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कोचिंग स्टाफ के बाद खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में भी बड़ा बदलाव कर दिया है.

पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद के साथ मोहम्मद हफीज. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव जारी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कोचिंग स्टाफ के बाद खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में भी बड़ा बदलाव कर दिया है. उसने सीनियर खिलाड़ियों शोएब मलिक (Shoaib Malik) और मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) को इस लिस्ट से बाहर ही कर दिया है. जबकि, कई खिलाड़ियों को डिमोट किया गया है. बोर्ड ने एक दिन पहले ही टीम के कोचिंग स्टाफ की छुट्टी कर दी थी. 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2019-20 के लिए क्रिकेटरों की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट गुरुवार को जारी की. क्रिकइंफो के मुताबिक, पिछले साल के मुकाबले इस बार खिलाड़ियों की यह लिस्ट काफी छोटी हो गई है. पिछली बार इसमें 33 खिलाड़ी शामिल थे, जो अब घटकर 19 ही रह गए हैं. 

पीसीबी (PCB) ने इससे पहले बुधवार को मुख्य कोच मिकी आर्थर, गेंदबाजी कोच अजहर महमूद, बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और ट्रेनर ग्रांट लूडेन का अनुबंध नहीं बढ़ाने का फैसला लिया था. यह निर्णय दो अगस्त को लाहौर में पीसीबी क्रिकेट समिति द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में की गई सिफारिशों के बाद लिया गया. 

पाकिस्तानी क्रिकेटरों की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट: कैटेगरी ए: बाबर आजम, सरफराज अहमद और यासिर शाह. 

कैटेगरी बी: असद शफीक, अजहर अली, हैरिस सोहेल, इमाम-उल-हक, मोहम्मद अब्बास, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी और वहाब रियाज. 

कैटेगरी सी: आबिद अली, हसन अली, फखर जमान, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, शान मसूद और उस्मान शिनवारी. 

ये खिलाड़ी हुए बाहर: मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, फहीम अशरफ, जुनैद खान, बिलाल आसिफ, साद अली, मीर हमजा, उम्मेद आसिफ, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद नवाज, रुम्मान रईस, आसिफ अली, हुसैन तलत, राहत अली, उस्मान सलाउद्दीन. 

डिमोट किए गए खिलाड़ी: फखर ज़मान (बी से सी), मोहम्मद आमिर (ए से सी), हसन अली (बी से सी).

प्रमोट किए गए खिलाड़ी: हैरिस सोहेल (सी से बी), इमाम-उल-हक (सी से बी), मोहम्मद अब्बास (सी से बी), वहाब रियाज (सी से बी), शाहीन अफरीदी (ई से बी), मोहम्मद रिजवान (ई से सी)

Trending news