IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए आई बड़ी खुशखबरी, ये वीडियो देख गदगद हो जाएंगे फैंस
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम की शानदार शुरुआत रही. पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. अब एडिलेड में होने वाले दूसरे मैच (पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट) से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आई है.
IND vs AUS, Pink Ball Test: पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है. पर्थ में हुआ यह मुकाबला 295 रन से भारत ने अपने नाम किया. दूसरे टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा की टीम से जुड़ चुके हैं. यह मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा, जो पिंक बॉल डे नाइट टेस्ट होगा. इससे पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर आई है. BCCI ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस में भी खुशी की लहर दौड़ गई.
ये वीडियो देख खुश हो जाएंगे फैंस!
दरअसल, भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल नेट्स में प्रैक्टिस करने लगे हैं, जो चोटिल होने के चलते सीरीज ओपनर मिस कर गए थे. बता दें कि अंगूठे की चोट के कारण गिल पर्थ में हुआ पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे. हालांकि, अब शनिवार से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियाई PM-11 के खिलाफ पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच से पहले उन्होंने नेट्स में खूब बल्लेबाजी की और अपनी फिटनेस पर अपडेट भी दिया. उन्हें बल्लेबाजी करते देख सोशल मीडिया पर फैंस भी अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
गिल ने वीडियो में कहा, 'कोई भी गेंद जब बल्ले से लगती है. खासकर बल्ले के बीच में. आपको जो एहसास होता है, उसी एहसास के लिए मैं खेलता हूं.' अपनी इंजरी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'जब मुझे अपनी चोट के बारे में पता चला, तो पहले कुछ दिनों तक मैं काफी उदास और थोड़ा निराश था. पर्थ एकमात्र ऐसा वेन्यू है, जहां मैंने नहीं खेला है. जब हम पिछली बार आए थे, तो मैं वहां खेलने के लिए उत्सुक था और यह एक ऐसा प्रतिष्ठित वेन्यू है.' पहले टेस्ट में मिली जीत पर गिल ने कहा, 'जिस तरह से हमने वह मैच खेला और उसके अंत तक में जिस तरह से हमने खेला और हमने मैच जीता, उससे मैं बहुत खुश था.'
फिटनेस पर दिया अपडेट
अपनी फिटनेस को लेकर गिल ने कहा, 'यह मेरा पहला दिन था. मैं बस यह जानने की कोशिश कर रहा था कि चोट किस तरह से काम कर रही है. अगर मुझे खेलने में किसी तरह की तकलीफ या दर्द हो रहा है, लेकिन यह वास्तव में मेरी उम्मीद और कमलेश भाई की उम्मीद से कहीं बेहतर रहा और मैं इससे बहुत खुश हूं.'
पिंक बॉल टेस्ट खेलेंगे गिल?
टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने गिल की फिटनेस पर कहा, 'वह अभी बल्लेबाजी कर रहे हैं. हमारे फिजियो द्वारा उनका चेकअप किया जाएगा. मुझे उनकी स्थिति के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन बल्लेबाजी करते समय वह काफी अच्छे दिखे. वह इनडोर में बल्लेबाजी कर रहे हैं. चेकअप के बाद हम यह आकलन करेंगे कि वह कल का मैच खेलेंगे या नहीं.' भारतीय टीम 30 नवंबर से दो दिन का प्रैक्टिस मैच प्राइम मिनिस्टर 11 के खिलाफ खेलेगी.