तैमूर की बहन को मिताली राज ने भेजा खास तोहफा, खुशी से फूली नहीं समा रहीं मम्मी सोहा
topStories1hindi419332

तैमूर की बहन को मिताली राज ने भेजा खास तोहफा, खुशी से फूली नहीं समा रहीं मम्मी सोहा

मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट वन-डे टीम की कप्तान हैं. 

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान की बेटी भी अपने भाई तैमूर की तरह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं और इस बार वह महिला क्रिकेटर मिताली राज की वजह से चर्चा में हैं. स्टार महिला बल्लेबाज मिताली राज का नाम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में शुमार किया जाता है. वर्तमान में मिताली राज वन-डे की कप्तान हैं जबकि हरमन प्रीत कौर टी-20 की कप्तान हैं. मिताली राज को अपनी उदारता के लिए भी जाना जाता है. हाल ही में उन्होंने सोहा अली खान की बेटी इनाया नौमी खेमू को एक क्रिकेट बैट गिफ्ट किया है. बता दें कि सोहा, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की बेटी हैं. 


लाइव टीवी

Trending news