SAvSL: इमरान ताहिर की शानदार गेंदबाजी ने श्रीलंका को 231 रन पर समेटा
Advertisement
trendingNow1503461

SAvSL: इमरान ताहिर की शानदार गेंदबाजी ने श्रीलंका को 231 रन पर समेटा

ताहिर अगले महीने 40 साल के हो जाएंगे और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने पिछले हफ्ते अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं किया.

दक्षिण अफ्रीका ने एकदिवसीय मैच में श्रीलंका की पारी को 231 रन पर समेट दिया. (फोटो साभार: Twitter/ICC)

जोहानिसबर्ग: अनुभवी लेग स्पिनर इमरान ताहिर के तीन अहम विकेटों के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को यहां पहले एकदिवसीय मैच में श्रीलंका की पारी को 231 रन पर समेट दिया. ताहिर अगले महीने 40 साल के हो जाएंगे और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने पिछले हफ्ते अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं किया लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से साबित किया कि वनडे में उनकी उपयोगिता कम नहीं हुई है.

बल्लेबाजी के लिए आसान पिच पर ताहिर ने 10 ओवर में 26 रन देकर कुसल परेरा (33) , कुसल मेंडिस (60) और धनंजय डि सिल्वा (39) का विकेट लेने के साथ अहम साझेदारियों को तोड़ा.

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और चोट से वापसी कर रहे तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी (60 रन पर तीन विकेट) ने दोनों सलामी बल्लेबाज निरोशन डिकवेला (आठ) और उपुल थरंगा (नौ) को पवेलियन भेजा.

कुसल परेरा और ओशादा फर्नांडो (49) ने तीसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की जिसे ताहिर ने तोड़ा. इसके बाद टीम के शीर्ष स्कोरर कुसल मेंडिस और धनंजय डि सिल्वा ने पांचवें विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की लेकिन दोनों बल्लेबाज ताहिर का शिकार बने.

(इनपुट:भाषा)

 

Trending news