साउथ अफ्रीकन कोच ने किया खुलासा, क्यों हार गई उनकी टीम भारत से
Advertisement

साउथ अफ्रीकन कोच ने किया खुलासा, क्यों हार गई उनकी टीम भारत से

भारत की दक्षिण अफ्रीका पर आखिरी ओवर में टी20 सीरीज जीतने पर दक्षिण अफ्रीकी कोच ओटिस गिब्सन ने कहा कि दोनों टीमों में जीत का अंतर अनुभव रहा. 

दक्षिण अफ्रीकी कोच ओटिस गिब्सन का मानना है कि उनकी टीम को कई नए शानदार खिलाड़ी मिले (फाइल फोटो)

केपटाउन : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में बिना विराट कोहली के उतरी टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर वनडे के बाद टी20 सीरीज जीत कर इतिहास रच दिया. इस तरह से अफ्रीकी दौरे का खात्मा टीम इंडिया ने सीरीज जीत के साथ किया. टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार के बाद टीम इंडिया ने दौरे में शानदार वापसी की और वनडे सीरीज 5-1 से और टी20 सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की. 

  1. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज रोमांचक रही
  2. सीरीज के आखिरी ओवर में विजेता का फैसला हुआ था
  3. अफ्रीकी कोच ने बताया क्या रहा निर्णायक अंतर

इस दौरे में टी20 सीरीज काफी रोमांचक अंदाज में खेली गई. आखिरी मैच के आखिरी ओवर में ही सीरीज के विजेता का फैसला हो पाया. तीसरे मैच में हार के बाद  दक्षिण अफ्रीका के कोच ओटिस गिब्सन ने अपनी टीम के हार के कारणों का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि टी20 सीरीज में विराट कोहली की टीम की जीत में गेंदबाजी विभाग में भारत के अनुभव ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया.

भारत ने तीसरे और अंतिम टी20 में सात रन की जीत के साथ सीरीज 2-1 से जीती. भारत ने शनिवार रात सात विकेट पर 172 रन बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट पर 165 रन पर रोक दिया जिसके बाद गिब्सन ने कहा, ‘‘अनुभव ही बड़ा अंतर रहा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत के पास (जसप्रीत) बुमराह और (भुवनेश्वर) कुमार थे जो दो काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं. हमारे पास क्रिस मौरिस और पदार्पण करने वाले क्रिस डाला थे. भारत के लिए ही नहीं बल्कि अंत में तीन या चार साल आईपील में खेलने का अनुभव भी दिखा.’’

लगातार रन बना रहा है यह खिलाड़ी फिर भी टीम इंडिया से क्यों है बाहर

अपने गेंदबाजों के संदर्भ में गिब्सन ने कहा, ‘‘जूनियर ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मौरिस को काफी काम करने की जरूरत है. वह हमारे लिए मैच विजेता है लेकिन उसे अपनी गेंदबाजी में अधिक निरंतरता की जरूरत है.’’ दक्षिण अफ्रीका को चोटों के कारण एबी डिविलियर्स और फाफ डु प्लेसिस जैसे सीनियर खिलाड़ियों की कमी भी खली. मेजबान टीम को नये चेहरों के साथ उतरने के लिए बाध्य होना पड़ा हालाकि गिब्सन डाला, हेनरिक क्लासेन और क्रिस्टियान जोंकर जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन से प्रभावित हैं.

रोमांचक नये खिलाड़ी दिखे इस सीरीज में
उन्होंने कहा, ‘‘हमने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में रोमांचक नये खिलाड़ी देखे. लुंगी एनगिडी ने पदार्पण किया, क्लासेन ने भी और वह शानदार है. इस टी20 श्रृंखला में डाला भी काफी अच्छा रहा और हमने जोंकर को भी देखा. वह भी अच्छा है.’’

VIDEO : सत्रह साल की लड़की के इस कैच ने क्रिकेट दिग्गजों को चौंकाया, सचिन ने यूं दी बधाई

गिब्सन ने कहा, ‘‘हारा हमेशा आसान नहीं होता लेकिन जब इतने सारे सीनियर खिलाड़ी नहीं खेल रहे हों और आप नये खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हों तो नतीजा देना मुश्किल हो जाता है. लेकिन फिर आप भविष्य की ओर देखते हो और उनकी तरफ देखते हो तो लगता है कि भविष्य उज्जवल है.’’ 
(इनपुट भाषा)

Trending news