IPL 2019: मुंबई टीम के लिए खुशखबरी, इस तेज गेंदबाज को मिली खेलने की परमिशन
Advertisement
trendingNow1509826

IPL 2019: मुंबई टीम के लिए खुशखबरी, इस तेज गेंदबाज को मिली खेलने की परमिशन

BCCI ने आग्रह किया था कि मुंबई के लिए जितना हो सके, उतना उन्हें मैच खेलने की इजाजत दे.

(फाइल फोटो)

कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस की ओर से पूरे टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति दे दी है. एसएलसी ने हाल ही में कहा था कि वर्ल्ड कप में खेलने के लिए श्रीलंका के खिलाड़ियों को अपने घरेलू प्रांतीय टूर्नामेंट में खेलना आवश्यक होगा. इसके बाद मलिंगा ने आईपीएल के 12वें सीजन में मुंबई के लिए शुरुआती छह मैचों से हटने का फैसला किया था.

मलिंगा के इस फैसले के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंकाई बोर्ड से आग्रह किया था कि वह मलिंगा को मुंबई के लिए जितना हो सके, उतना मैच खेलने की इजाजत दे और अब श्रीलंकाई बोर्ड ने भारतीय बोर्ड के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है.

IPL 2019: आईपीएल के शुरुआती 6 मैचों में नहीं खेलेंगे लसिथ मलिंगा, सामने आई ये वजह
श्रीलंकाई बोर्ड ने मंगलवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर पूरे आईपीएल में मलिंगा को खेलने की इजाजत दे दी है.

बोर्ड की ओर से जारी बयान के अनुसार, "मैनेजमेंट ने मलिंगा को सुपर प्रांतीय वनडे टूर्नामेंट में भाग लेने से मुक्त करने का निर्णय लिया है ताकि उन्हें आईपीएल में मजबूत विपक्षी टीमों के साथ खेलने का मौका मिले, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं."

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news