श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर पाकिस्तान में आतंकी हमले का खतरा, रद्द हो सकती है सीरीज
trendingNow1572768

श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर पाकिस्तान में आतंकी हमले का खतरा, रद्द हो सकती है सीरीज

श्रीलंका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने क्रिकेट बोर्ड (SLC) को पाकिस्तान दौरे पर जाने के फैसले पर फिर से विचार करने की सलाह दी है.

श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर पाकिस्तान में आतंकी हमले का खतरा, रद्द हो सकती है सीरीज

कोलंबो: ‘सिर मुंडाते ही ओले पड़े.’ श्रीलंका और पाकिस्तान की आगामी क्रिकेट सीरीज (Sri Lanka vs Pakistan) के बारे में यह कहावत फिट नजर आती है. दोनों टीमों के बीच 27 सितंबर से वनडे और टी20 सीरीज प्रस्तावित है. श्रीलंका की टीम (Sri Lanka) को पाकिस्तान का दौरान करना है. अपने खिलाड़ियों से विवादों के बीच श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने इस सीरीज के लिए जैसे ही टीम घोषित की, वैसे ही एक बड़ी खबर आ गई. खबर आई कि पाकिस्तान दौरे पर श्रीलंका की टीम पर आतंकी हमले का खतरा है. अब दूध का जला तो छाछ भी फूककर पीता है. श्रीलंका ने भी कह दिया कि वह इस दौरे पर जाने के बारे में फिर से विचार करेगा. 

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने बुधवार को कहा कि उसे चेतावनी मिली है कि उसकी राष्ट्रीय टीम पाकिस्तान के आगामी दौरे के दौरान आतंकी हमले का निशाना बन सकती है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने उन्हें ‘स्थिति का पुन: आकलन’ करने की सलाह दी है. श्रीलंका को पाकिस्तान दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं. इसी दौरे से पहले राष्ट्रीय टीम के खिलाफ आतंकी हमले की विश्वसनीय सूचना मिली है. 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच चल रहा शह-मात का खेल, 2019 में यह खिलाड़ी आगे 

श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने अभी दौरा रद्द नहीं किया है. उसने कहा कि श्रीलंका सरकार के प्राधिकरण से सुरक्षा स्थिति का फिर से आकलन कराया जाएगा. श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर पाकिस्तान में ही एक बार आतंकी हमला हो चुका है. श्रीलंकाई टीम मार्च 2009 में लाहौर टेस्ट मैच के दौरान आतंकी हमले का शिकार हो गई थी. आतंकियों ने श्रीलंका की टीम बस पर गोलियां बरसाई थीं. इसमें टीम के छह खिलाड़ी घायल हो गए थे. 

श्रीलंका के सीनियर खिलाड़ी पहले ही सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान के आगामी दौरे से हट गए हैं. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के आगामी दौरे के लिए बुधवार को वनडे और टी20 टीमों की घोषणा की. इसके कुछ देर बाद ही उसका आतंकी हमले से जुड़ा यह बयान जारी किया गया है. 

10 खिलाड़ी दौरे से हटे 
इससे पहले श्रीलंका के 10 सीनियर खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरे पर जाने से मना कर दिया. इनमें दिमुथ करुणारत्ने, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, सुरंगा लकमल, थिसारा परेरा, अकिला धनंजय, धनंजय डिसिल्वा, कुसल परेरा और निरोशन डिकवेला शामिल हैं. दिमुथ करुणारत्ने श्रीलंकाई टीम के नियमित कप्तान हैं. उनके नहीं जाने के कारण वनडे और टी20 टीम की कमान दूसरे खिलाड़ियों को सौंपी गई है. 

श्रीलंका की वनडे टीम: लाहिरु थिरिमाने (कप्तान), दानुष्का गुणातिलका, सदीरा समरविक्रमा, अविष्का फर्नांडो, ओशादा फर्नांडो, शेहान जयासूर्या, मिनोद बनुका, एंजेलो परेरा, वानिंदु हसरंगा, लक्षण संदाकन, नुवान प्रदीप, इसुरू उदाना, कसुन रजीता, लाहिरु कुमारा. 

श्रीलंका की टी20 टीम: दासुन शनाका (कप्तान), दानुष्का गुणतिलाका, सदीरा समरविक्रमा, अविष्का फर्नांडो, ओशादा फर्नांडो, शेहान जयसूर्या, एंजेलो परेरा, भानुका राजपक्षे, मिनोद बनुका, लाहिरु मदुशंका, वानिंदु हसनगंगा, लक्षण संदाकन, नुवान प्रदीप, इसुरू उदाना, कसुन रजिता, लाहिरु कुमारा. 

Trending news