श्रीलंका ने बुधवार को हुए मुकाबले में 300 के करीब का स्कोर बनाया और बांग्लादेश को 122 बड़े अंतर से मात दी.
Trending Photos
कोलंबो: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्जा करने के बाद श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने कहा कि वह अपनी टीम की बेंच स्ट्रेंथ से बहुत खुश हैं. सीरीज में मेजबान टीम के तीन बल्लेबाजों ने 100 से अधिक रन बनाए जबकि बांग्लादेश का केवल एक बल्लेबाज ही ऐसा कर पाया. श्रीलंका ने बुधवार को हुए मुकाबले में 300 के करीब का स्कोर बनाया और बांग्लादेश को 122 बड़े अंतर से मात दी.
आईसीसी की वेबसाइट ने करुणारत्ने के हवाले से बताया, "युवा खिलाड़ियों ने मौकों का बेहतरीन लाभ उठाया. अगर बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा है तो मजबूत बेंच भी है. अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो मैं आराम से दूसरे खिलाड़ी को मौका दे सकता हूं."
करुणारत्ने ने कहा, "मैं समझता हूं कि हमें ऐसे ही अच्छी टीम बनानी होगी. हमें फिलहाल, टीम में अगले कुछ वर्षों के लिए युवा खिलाड़ी लाने होंगे. हाल में हमारे पास मजबूत बेंच स्ट्रेंथ नहीं थी, लेकिन अब खिलाड़ी तैयार हैं और वे मौकों का फायदा उठाएंगे."
आपको बता दें कि श्रीलंका 14 अगस्त से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज की शुरुआत करेगी.
(इनपुट-आईएएनएस)