IND vs SL: श्रीलंका सीरीज के बाद रिटायरमेंट ले सकता है ये खिलाड़ी, चल रहे करियर के आखिरी दिन!
Advertisement

IND vs SL: श्रीलंका सीरीज के बाद रिटायरमेंट ले सकता है ये खिलाड़ी, चल रहे करियर के आखिरी दिन!

IND vs SL: टीम इंडिया का एक खिलाड़ी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर बैठा हुआ है. अब इस प्लेयर के पास संन्यास लेने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं है. 

फोटो (file)

नई दिल्ली: टीम इंडिया इस वक्त श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ रही है. इस सीरीज को पहले ही रोहित शर्मा की सेना ने श्रीलंका को 3-0 से टी20 सीरीज में हराया है. रोहित टीम के नए हैं और वो खिलाड़ियों को भरपूर मौका भी दे रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद भी टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है जिसको सेलेक्टर्स ने मौका नहीं दिया है. अब इस खिलाड़ी के पास संन्यास के अलावा और कोई चांस नहीं है. कारण ये है कि टीम इंडिया से बाहर हुआ ये खिलाड़ी अब रणजी में भी अपने हाथ नहीं आजमा रहा है. 

  1. ये खिलाड़ी जल्द लेगा संन्यास
  2. सेलेक्टर्स नहीं देते हैं मौका
  3. अब चल रहे करियर के आखिरी दिन

जल्द संन्यास ले लेगा ये खिलाड़ी

जब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो उसमें एक दिग्गज खिलाड़ी का नाम नहीं था. इस खिलाड़ी का नाम है ईशांत शर्मा. ईशांत शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं दिया गया. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी ईशांत बाहर बैठे रहे. 33 साल के इस खिलाड़ी का करियर धीरे-धीरे अब खत्म होने की ओर बढ़ रहा है. ये बात तो तय है कि ईशांत सेलेक्टर्स की पहली पसंद नहीं रहे हैं और उन्हें टीम में सिर्फ तभी मौका दिया जाता है जब मुख्य गेंदबाज चोटिल हो जाएं. वहीं अब तो उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को भी उनसे ऊपर रखा जाने लगा है. ऐसे में ये गेंदबाज टीम से लगातार बाहर रहने की वजह से संन्यास भी ले सकता है.  

सेलेक्टर्स नहीं दे रहे भाव

सेलेक्टर्स इस वक्त जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं. बुमराह-शमी की जोड़ी तो सुपरहिट है और इस वक्त उन्हें टीम से कोई भी बाहर नहीं कर सकता है. वहीं सिराज की बात करें तो ये गेंदबाज पिछले एक साल में टीम की तेज गेंदबाजी की ताकत बन चुका है. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में कमाल का प्रदर्शन किया था. वहीं चौथे गेंदबाज के तौर पर उमेश यादव को मौका इसलिए दिया जाता है क्योंकि वो तेज तर्रार गेंदबाजी करने में माहिर हैं.

अब गेंदबाजी में भी नहीं दिखती धार

ईशांत शर्मा की बात करें तो उनकी गेंदबाजी में अब वो पहली वाली धार नहीं नजर आती है. तेज गेंदबाजों के लिए उम्र भी एक बड़ा फैक्टर रहती है क्योंकि उनका कंधा एक समय तक ही लय में चलता है. वहीं सिराज और बुमराह जैसे बॉलर अभी काफी युवा हैं. उनका करियर काफी लंबा है और वो अभी टीम में काफी समय बिता सकते हैं. ईशांत की जगह बहुत से गेंदबाज ले सकते हैं. वहीं भुवनेश्वर कुमार जैसे स्विंग किंग कहे जाने वाले गेंदबाज भी टीम से बाहर हैं.

रणजी में भी नहीं लिया भाग

ईशांत शर्मा का करियर अब खत्म होने की ओर बढ़ रहा है. ईशांत को विदेश के बाद भारतीय टेस्ट सीरीजों में भी मौका नहीं दिया जाता है. इससे ये बात तो साफ है कि वो सेलेक्टर्स की पहली पसंद नहीं रहे हैं. शायद इस श्रीलंका सीरीज के बाद ईशांत रिटायरमेंट की घोषणा भी कर दें.    

Trending news